देहरादूनः देश में कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की मौजूदगी से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वायरस को लेकर लोग काफी खौफजदा हैं. इसी को लेकर Etv Bharat ने स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती से खास बातचीत की और मामलों पर जानकारी ली. आइए आपको बताते हैं, कोरोना से निपटने के लिए महकमे की क्या है तैयारी...
स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक अमिता उप्रेती ने कोरोना वायरस (COVID 19) को लेकर बढ़ते पैनिक के बीच जिलों के सीएमओ को वायरस से निपटने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों से जिलों में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली. कोरोना के मद्देनजर अस्पतालों में आइसोलेटेड वार्ड की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है. इसमें गढ़वाल और कुमाऊं में कोरोना वायरस संदिग्धों की संख्या बढ़ने की स्थिति में आइसोलेटेड वार्ड की अलग से व्यवस्था की जा रही है.
कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती से खास बातचीत. ये भी पढ़ेंःकैलाश मानसरोवर यात्रा पर संकट, शिवभक्तों के कदम थाम सकता है कोरोना वायरस
हालांकि, स्वास्थ्य महकमे का फोकस सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़, चंपावत और उधम सिंह नगर पर ज्यादा है. क्योंकि, सीमावर्ती क्षेत्रों से आने वाले लोगों में संदिग्धों के भी उत्तराखंड में प्रवेश की संभावना बनी रहती है. स्वास्थ विभाग ने भारत सरकार की मदद से मास्क और जरूरी दवाइयों का भी स्टोर तैयार किया है.
स्वास्थ्य महानिदेशक अमिता उप्रेती ने बताया कि प्रदेश के पास 6 महीने के लिए इससे जुड़ी दवाइयों का स्टॉक मौजूद है. स्वास्थ विभाग ने शिक्षा महकमे को भी एडवाइजरी जारी की है. साथ ही भीड़भाड़ वाले इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने के लिए कहा गया है. वहीं, उन्होंने लोगों से गुजारिश करते हुए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने और ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थ लेने समेत पौष्टिक आहार खाने की बात कही है.