देहरादून: पिटकुल में कर्मचारियों से जुड़े मुद्दों को लेकर प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी (Pitkul Managing Director PC Dhyani) ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान प्रबंध निदेशक ने पिटकुल के कर्मचारियों (Putkul Employee) के साथ ही सेवानिवृत्त कर्मियों (Uttarakhand Putkul retired personnel) को लेकर महत्वपूर्ण फैसले लिए.
पिटकुल के प्रबंध निदेशक पीसी ध्यानी ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों (Uttarakhand Putkul Employee) को लेकर कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए, जिस में रिटायर्ड होने वाले कर्मचारियों की सुविधाओं को विशेष रूप से फोकस किया तो वहीं पदोन्नति पर भी कुछ महत्वपूर्ण फैसले लिए गए.
सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के हित में लिए फैसले
- कर्मचारियों एवं अधिकारियों की सेवानिवृत्ति के 6 माह पूर्व ही सेवा अभिलेखों की जांच कर सभी त्रुटियों दूर कर ली जायें.
- सेवानिवृत्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पेंशन एवं सेवानिवृत्ति देयों के सम्बन्ध में निस्तारण मानक तय किये गये हैं. कारपोरेशन से सेवानिवृत्त होने की अंतिम तिथि को विदाई समारोह में सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी को उनके खाते में जमा देय उपार्जित अवकाश के नकदीकरण की राशि का चेक हस्तगत किया जाना सुनिश्चित किया जाये.
- सेवानिवृत्तिके 15 दिन के अन्दर उपाकालि/पिटकुल की संयुक्त जीपीएफ ट्रस्ट से सम्पर्क कर जीपीएफ का पूर्ण भुगतान सुनिश्चित किया जाये.
सेवानिवृत्तके 15 दिनों के अन्दर कर्मचारियों के पेंशन प्रपत्र कोषागार में जमा करवाकर पेंशन की पीपीओ निर्गत करने हेतु प्रयास किये जाये.
पढ़ें-उत्तराखंड गौरव पुरस्कार की घोषणा, ये तीन विभूतियां मरणोपरांत होंगी सम्मानित
कार्यरत कर्मचारियों के हित में लिए गए फैसले
उपार्जित अवकाश/नकदीकरण एवं जीपीएफ भुगतान के लिये आवेदन करने वाले अधिकारी को आवेदन पत्र प्राप्त होने के 15 दिन के अन्दर उपार्जित अवकाश, नकदीकरण एवं जीपीएफ धनराशि स्वीकृत कर दिया जाये. यदि आवेदन पत्र में कोई त्रुटि है तो सम्बन्धित कार्मिक को पत्र प्रेषित करके एक सप्ताह में निराकरण कराया जाये. एक बार की आपत्ति के उपरान्त जांच में पुनः आपत्ति पायी जाती है तो अवकाश और जीपीएफ स्वीकृत करने वाले अधिकृत अधिकारी को जिम्मेदार माना जायेगा और वह अनुस्मारक पत्र न भेजकर व्यक्तिगत रूप से त्रुटियों का निराकरण करते हुए उपार्जित अवकाश, नकदीकरण एवं जीपीएफ स्वीकृत करना सुनिश्चित करेगा.
मानव संसाधन विभाग को समस्त पदोन्नतियां 31 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करने के लिए निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही पदोन्नति एवं लिखित परीक्षा की तिथियों भी जारी कर दी गयी हैं.
पढ़ें-बीजेपी अध्यक्ष भट्ट ने की 19 नए सांगठनिक जिलाध्यक्षों की घोषणा, यहां देखिए पूरी लिस्ट
बैठक में अन्य फैसले
- परिचालकीय वर्ग से अवर अभियन्ता के पदों पर पदोन्नति प्रस्तावित नियमावली या पुरानी व्यवस्था के आधार पर किये जाने के सम्बन्ध में विभागीय विधिक रिटेनर (अधिवक्ता) से एक सप्ताह के अन्दर विधिक राय प्राप्त कर प्रस्ताव प्रस्तुत करने हेतु उपमुख्य कार्मिक अधिकारी को निर्देशित किया गया है.
- लेखा एवं वित्तीय कार्यों को गति प्रदान करने हेतु पिटकुल मुख्यालय, विद्युत भवन में कार्यरत लेखा स्कन्ध के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के पटल परिवर्तन/कार्य परिवर्तन के सम्बन्ध में मानव संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ देर रात तक चर्चा करने के उपरान्त कसरत पूरी कर ली गयी है. महाप्रबंधक वित्त एवं निदेशक (वित्त) के साथ सोमवार को अंतिम चर्चा के उपरान्त बुधवार तक आदेश जारी किये जा सकते हैं.