देहरादून:उत्तराखंड का बहुचर्चित अंकिता हत्याकांड मामले (Uttarakhand Ankita murder case) में अब पैरवी स्पेशल काउंसलर करेगा. जांच कर रही स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम (special investigation team) ने शासन को पत्र भेज कर ये मांग रखी है. शासन से जल्द मामले में स्पेशल काउंसलर की नियुक्ति (appointment of special counselor) हो सकती है, जिसके बाद मामले में कार्रवाई शुरू होगी.
वहीं, अंकिता हत्याकांड में जांच (Investigation in Ankita murder case) कर रही एसआईटी टीम का कहना है कि मामले में सभी सबूतों को एकत्रित कर लिया गया है. चंडीगढ़ एफएसएल (Chandigarh FSL) में जो भी इलेक्ट्रॉनिक्स एविडेंस जांच के लिए भेजे गए थे, उसकी रिपोर्ट भी टीम को मिल गई है. फिलहाल जांच रिपोर्ट का परीक्षण चल रहा है. जांच रिपोर्ट के परीक्षण के बाद चार्जशीट को कोर्ट में दाखिल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:अंकिता भंडारी हत्याकांड: आरोपी पुलकित और सौरभ ने नार्को और पॉलीग्राफ टेस्ट के लिए दी सहमति