उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दिव्यांगों और बुजुर्गों के लिए विशेष वैक्सीनेशन कैंप, यहां करें रजिस्ट्रेशन

स्वास्थ्य विभाग और जिला समाज कल्याण की ओर से जून माह में अब तक 5 विशेष कोरोना वैक्सीनेशन कैंप दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए लगाए जा चुके हैं.

विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंप
विशेष कोविड वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : Jun 19, 2021, 10:06 PM IST

देहरादून: प्रदेश में एक बार फिर कोविड वैक्सीनेशन का कार्य शुरू हो चुका है. ऐसे में जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं.

जिला समाज कल्याण अधिकारी हेमलता पांडे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और जिला समाज कल्याण की ओर से जून माह में अब तक 5 विशेष कैंप दिव्यांगजनों और बुजुर्गों के लिए लगाए जा चुके हैं. वहीं, आगे भी वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर इस तरह के कैंप लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पर मदन कौशिक का तंज, कहा- वैक्सीन न लगाने वाले कांग्रेसियों के लिए रखें उपवास

इस विशेष कैंप से वैक्सीनेशन के लिए दिव्यांगों और बुजुर्गों को स्मार्ट सिटी के पोर्टल dsclservices.org.in/vaccine पर जाकर registration ऑप्सन पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इस दौरान अपना पहचान पत्र वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है. इसके साथ ही यदि कोई दिव्यांग को अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी पहचान पत्र के साथ अपलोड करना होगा.

हेमलता पांडे ने बताया कि उन चलने में असमर्थ बुजुर्गों और दिव्यांगजनों के लिए घर-घर जाकर वैक्सीनेशन भी किया जा रहा है, लेकिन इसके लिए भी स्मार्ट सिटी पोर्टल पर पंजीकरण करना अनिवार्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details