उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरदा के बागी तेवरों पर आरपी सिंह ने साधा निशाना, कहा: डाइनिंग रूम से चल रही कांग्रेस - Special conversation with Uttarakhand co in charge RP Singh

उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट के बाद बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस में घट रहे इस घटनाक्रम पर बीजेपी नेता और उत्तराखंड सह प्रभारी आरपी सिंह ने बयान दिया है. उत्तराखंड सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही समस्या है. यह एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में आंतरिक प्रजातंत्र नाम की चीज ही नहीं है.

Uttarakhand co-in-charge RP Singh
हरदा के बागी तेवरों पर आरपी सिंह ने साधा निशाना

By

Published : Dec 23, 2021, 7:55 PM IST

Updated : Dec 23, 2021, 8:31 PM IST

दिल्ली/देहरादून: उत्तराखंड के कांग्रेस नेता हरीश रावत के बाद मनीष तिवारी ने भी ट्वीट कर अपनी पार्टी पर सवाल उठाया है. इन तमाम मुद्दों पर बीजेपी भी फ्रंटफुट पर है. चुनावी साल में बीजेपी इस मामले पर अब कांग्रेस पर हमलावर है. भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी आरपी सिंह का कहना है कि कांग्रेस उत्तराखंड और पंजाब में, खुद की पार्टी नहीं संभाल पा रही है. ऐसे में कांग्रेस का चुनाव जीतने का दम भरना बेमानी है. उत्तराखंड भाजपा सह प्रभारी आरपी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि उत्तराखंड में राज्य की सरकार ने काफी विकास किया है. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस, पहले अपनी पार्टी संभाल ले फिर जीतने का दम भरे.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को पार्टी के अंदरूनी घमासान पर ट्वीट करके कहीं ना कहीं इस चुनावी राज्य की सियासत में हलचल पैदा कर दी है. सिर्फ हरीश रावत ही नहीं बल्कि रावत के बाद पार्टी के ही दूसरे नेता मनीष तिवारी ने भी ट्वीट करते हुए अपनी ही पार्टी और पार्टी के नेतृत्व पर सवाल खड़ा किया है. ऐसे में इन चुनावी राज्यों को लेकर भारतीय जनता पार्टी को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया है. भारतीय जनता पार्टी के उत्तराखंड सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह का कहना है कि कांग्रेस के नेतृत्व में ही समस्या है. यह एक परिवार की पार्टी बनकर रह गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी में आंतरिक प्रजातंत्र नाम की चीज ही नहीं है. यही वजह है कि एक के बाद एक नेता असंतुष्ट होकर पार्टी के खिलाफ बयान बाजी कर रहे हैं.

हरदा के बागी तेवरों पर आरपी सिंह ने साधा निशाना

पढ़ें-दिल्ली में राहुल गांधी से भी मिलेगा हरीश रावत गुट, गोदियाल बोले-हरदा का दर्द बेवजह नहीं


बीजेपी के नेता आरपी सिंह ने कांग्रेस नेतृत्व पर सवाल उठाते हुए कहा कि कांग्रेस नेतृत्व डाइनिंग रूम से पार्टी चला रहा है. उन्होंने कहा वैसे नेता पार्टी चला रहे हैं जो डाइनिंग रूम से बाहर ही नहीं निकलते. उन्होंने कहा उत्तराखंड में जो नेता बगावत कर रहे हैं वह लोग जमीन पर राजनीति कर चुके हैं. उन्हें पता है कि पार्टी पर कैसे दबाव बढ़ाया जा सकता है. यहां यह सवाल उठता है कि हरीश रावत बगावत कर रहे हैं या पार्टी पर दबाव बना रहे हैं, बहरहाल जो भी हो लेकिन यह उनका अंदरूनी मामला है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी अंदरूनी घमासान से ही जूझ रही है.

पढ़ें-उत्तराखंड कांग्रेस में हलचल: हरीश रावत, गोदियाल और चारों कार्यकारी अध्यक्ष दिल्ली तलब

इस सवाल पर कि क्या हरीश रावत को बीजेपी ने कोई आश्वासन दिया है या वो पार्टी के संपर्क में हैं, इस पर उत्तराखंड के सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा इसमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा ये कांग्रेस का अंदरूनी मामला है. ये उनकी पार्टी के नेताओं का असंतोष है. इसमें बीजेपी का कुछ लेना देना नहीं है. उत्तराखंड में बीजेपी किन मुख्य मुद्दों पर चुनाव लड़ेगी के सवाल के जवाब में आरपी सिंह ने कहा उनकी सरकार ने प्रदेश में बहुत विकास के काम किये हैं. राज्य में जो संभव नहीं था, सरकार ने वो भी काम किया है. पहाड़ पर ट्रेन पहुंच रही है, पानी मिल रहा है, लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं. इन तमाम मुद्दों पर ही पार्टी चुनाव लड़ेगी.

पढ़ें-हाईकमान के तलब करते ही ढीले पड़े हरीश रावत, बोले- ट्वीट रोजमर्रा जैसे ही हैं, BJP-आप को लगी मिर्ची


दलबदल और अन्य तीन राज्यों में होने वाले चुनावों पर भाजपा सह प्रभारी आरपी सिंह ने कहा गोवा हो या पंजाब हो इन जगहों पर टीएमसी और आम आदमी पार्टी जैसी रीजनल पार्टियां कांग्रेस के स्लॉट्स भर रही हैं. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है.

Last Updated : Dec 23, 2021, 8:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details