देहरादून: उत्तराखंड कांग्रेस के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण करने के बाद बुधवार को प्रदेश की सभी कमेटियों के साथ पहली बैठक की. बैठक के दौरान कमेटियों से तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक खत्म होने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने विभिन्न मुद्दों पर पार्टी का पक्ष रखा.
प्रदेश में भू कानून की आवश्यकता: भू-कानून के सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा भाजपा इस बात को कह रही है कि प्रदेश में इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए इसकी आवश्यकता नहीं है, लेकिन उद्योगों को स्थापित करने के लिए जो जमीनों का अधिग्रहण होता है, उसको सरकार करती है. सरकार इंडस्ट्रियल एरिया या फिर किसी अन्य प्रयोजन के लिए जमीनों का अधिग्रहण करती है तो भूमाफिया उन जमीनों को खुर्द बुर्द नहीं कर सकते.
कांग्रेस के शासनकाल में नियोजित तरीके से सिडकुल बनाया गया. ऐसे में इस तरह का कोई प्लान राज्य सरकार तैयार करें. साथ ही उन्होंने कहा जनता उसकी मांग कर रही है. क्योंकि भाजपा सरकार ने प्रदेश में जमीनों को खरीद फरोख्त में छूट दे दी है. ऐसे में जो हमारी विरासत है वह हमारे संतान हो या आने वाले पीढ़ियों को नहीं मिल पाएगी. लिहाजा भू-कानून की बेहद आवश्यकता है, ताकि आने वाली पीढ़ियों के लिए हम अपनी संपत्ति छोड़कर जाएं. उन्होंने कहा देश के सभी हिमालयी प्रदेशों में भू-कानून लागू हैं, ऐसे में उत्तराखंड में भी भू-कानून लागू होना चाहिए.
सत्ता में आते ही देवस्थानम बोर्ड को करेंगे निरस्त: देवस्थानम बोर्ड पर कांग्रेस के स्टैंड के सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा कि जो कानून जनता को पसंद न हो और जनता के ऊपर जबरदस्ती थोपा जाए उसे कांग्रेस स्वीकार नहीं करती. उन्होंने कहा जब कांग्रेस सत्ता में आएगी तो वे देवस्थानम बोर्ड को निरस्त करेंगे.
पढ़ें-गणेश गोदियाल ने संभाला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पदभार, चुनाव से पहले चुनौतियां भरमार
3 और 4 अगस्त को होगी कांग्रेस कोर कमेटी की बैठक:नवनिर्वाचित कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कार्यभार संभालने के बाद कमेटियों के साथ पहली बैठक की. जिस सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जो कमेटी बनी है, उसकी बैठक की गई है. उन्हें एक अगस्त तक का टाइम दिया गया है कि वह 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपनी एक योजना तैयार करें, ताकि चुनाव के दृष्टिगत अपने एक हम रणनीतियां बना लें. जिसे 3 और 4 अगस्त को होने वाले कोर कमेटी की बैठक में शामिल किया जाएगा. इसके साथ ही इस बैठक में तमाम बिंदुओं पर चर्चा की जाएगी.