देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के कम होते आंकड़ों से हालात में तेजी से सुधार हो रहा है. राज्य में कोविड-19 की स्थिति पर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत संवाददाता से खुलकर बातों को साझा किया. साथ ही त्रिवेंद्र ने वर्तमान परिस्थितियों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी.
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि उत्तराखंड में लगातार कोरोना वायरस के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है. उन्होंने कहा कि खतरे पर नियंत्रण जरूर हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि अगर हम आंकड़ों पर नजर डालें तो कोविड-19 के मामले लगातार कम हो रहे हैं और कई पहाड़ी जनपदों में यह समाप्त होते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार धीमी जरूर हुई है, लेकिन हमें अभी भी पूरी सतर्कता और सावधानी के साथ रहने की जरूरत है.
कोविड जैसी डायनामिक सिचुएशन में फैसले लेने वालों की महत्वपूर्ण भूमिका
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि कोविड-19 हमेशा हमारे सामने डायनेमिक सिचुएशन लेकर आता है. इस स्थिति में फैसले बिल्कुल संतुलित और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर लिए जाते हैं. इसके लिए संक्रमण के आंकड़े वर्तमान परिस्थितियां और सभी पहलुओं पर बारीकी से काम करने की जरूरत होती है. उसके बाद एक मिलाजुला फैसला लिया जाता है, क्योंकि कोविड-19 में लोगों की जिंदगियां बचानी होती हैं.
पढ़ें:PM की घोषणा का उत्तराखंड BJP ने किया स्वागत, पूर्व CM बोले- लोगों के साथ खड़े हैं प्रधानमंत्री
पूर्व मुख्यमंत्री ने दिए सरकार को सुझाव