उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाकारा अधिकारियों पर सख्त पेयजल मंत्री चुफाल, कहा- ऐसों से करवाई जाएगी बाबूगिरी - Drinking Water Minister Bishan Singh Chufal

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने विभाग की प्राथमिकताओं को गिनाया.

special-conversation-with-drinking-water-minister-bishan-singh-chufal
नाकारा अधिकारियों पर सख्त हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल

By

Published : Mar 18, 2021, 4:51 PM IST

Updated : Mar 18, 2021, 5:13 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में भाजपा की नवगठित सरकार में पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जिसमें बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि पेयजल विभाग में नाकारा अधिकारियों को चिन्हित किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी लापरवाही करेंगे, अपने काम में अनुशासनहीनता दिखाएंगे उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा बल्कि उनसे बाबूगिरी करवाई जाएगी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भविष्य की पेयजल समस्याओं को देखते हुए विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

नाकारा अधिकारियों पर सख्त हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल

ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने कहा कि वह पेयजल विभाग में लगातार प्रस्तावित योजनाओं को लेकर समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि उत्तराखंड में भविष्य की पेयजल संकट को देखते हुए विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना तैयार करने के लिए कहा गया है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जहां पर प्राकृतिक जल स्रोत सूख रहे हैं उन्हें दोबारा रिचार्ज करने के लिए नीति बनाई जाएगी. पहले से प्रस्तावित योजनाओं को रफ्तार देने के लिए भी अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं.

पढ़ें-फटी जींस पर सीएम तीरथ का ज्ञान, बोले- पश्चिमी संस्कृति के पीछे पागल युवा

पेयजल मंत्री बिशन सिंह चुफाल ने पेयजल विभाग में नाकारा अधिकारियों को चिन्हित करने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि जो अधिकारी लापरवाही करेंगे, अपने काम में अनुशासनहीनता दिखाएंगे उन्हें सस्पेंड नहीं किया जाएगा बल्कि उनसे बाबूगिरी करवाई जाएगी. उन्हें कार्यालयों में बैठाया जाएगा. ऐसे अधिकारियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे अधिकारियों को फील्ड में काम नहीं दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 18, 2021, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details