देहरादून: केदारनाथ धाम पुनर्निर्माण कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले कर्नल अजय कोठियाल (रिटायर्ड) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि उनकी प्राथमिकता बेरोजगार युवाओं के हाथों को रोजगार देना होगा. उन्होंने राज्य के विकास को अपनी प्राथमिकता बताया. कोठियाल ने कहा वे उत्तराखंड के विकास के लिए प्रयास करते रहेंगे. आप दामन थामने के बाद कर्नल कोठियाल शहीद स्मारक पहुंचे. जहां उन्होंने उत्तराखंड के शहीदों और राज्य आंदोलनकारियों को नमन किया.
इस दौरान कर्नल कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी आज एक ऐसी पार्टी है जो देश की अन्य पार्टियों से हटकर जनता के पक्ष में निरंतर काम कर रही है. इसका उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली में देखा जा सकता है. यह एक बड़ी वजह है कि उन्होंने देश की किसी अन्य बड़ी पार्टी से जुड़ने के बजाय आम आदमी पार्टी से जुड़ने का निर्णय लिया है.
पढ़ें-चार सालों में BJP सरकार के मुख्यमंत्रियों ने दिये कई विवादित बयान, फैसलों ने भी कराई फजीहत
वहीं, अपनी प्राथमिकताएं गिनाते हुए कर्नल कोठियाल ने बताया कि वह आम आदमी पार्टी में भी उसी सिद्धांत और समर्पण के साथ कार्य करेंगे जिस तरह एक सेना का जवान देश के लिए कार्य करता है. उनकी प्राथमिकता प्रदेश के युवाओं के साथ ही आम जनमानस और राज्य आंदोलनकारियों के परिवारों तक मूलभूत सुविधा सुविधाओं को पहुंचाना रहेगी. जिससे वर्तमान सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जनता वंचित है.
पढ़ें-राजनीति के धुरंधर थे 'बचदा', 4 बार लगातार MP बन बनाया था रिकॉर्ड