देहरादून: हरियाणा में लंबे समय तक संगठन महामंत्री के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले उत्तराखंड मूल के भाजपा नेता सुरेश भट्ट ने उत्तराखंड में प्रदेश महामंत्री के रूप में वापसी की है. उनके अनुभवों और राजनीतिक रणनीति को लेकर ईटीवी भारत ने सुरेश भट्ट से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपने पूर्व के अनुभवों के साथ ही भविष्य की रणनीतियों पर खुलकर बात की. साथ ही उन्होंने प्रदेश में सरकार बनाने को लेकर बने मिथक के बारे में भी बात की.
2014 लोकसभा चुनाव में मोदी की कोर टीम में शामिल भाजपा नेता सुरेश भट्ट की राजनीतिक पृष्ठभूमि संघ से है. उन्होंने लंबे समय तक हरियाणा में पार्टी के संगठन महामंत्री के रूप में काम किया है. दूसरी बार सरकार की वापसी में सुरेश भट्ट की महत्वपूर्ण भूमिका बताई जाती है. हाल ही में उन्हें हरियाणा संगठन महामंत्री से बुलाकर उत्तराखंड भाजपा में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. सुरेश भट्ट को भाजपा प्रदेश महामंत्री बनाया गया है. यह एक मायने में उनकी होम ग्राउंड में वापसी भी बताई जा रही है. इसके बाद वे फ्रंट लाइन में आ गये हैं.
पढ़ें-टीकाकरण महाभियान: शैलेंद्र द्विवेदी को लगा पहला टीका, CM त्रिवेंद्र ने दी बधाई