संगठन से समन्वय बनाकर आगे बढ़ रही धामी सरकार. देहरादून: धामी 2.0 सरकार के एक साल पूरे होने पर सरकार और संगठन 'एक साल नई मिसाल' के रूप में मना रही है. इस मौके पर आज राजधानी देहरादून में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. धामी सरकार के एक साल पूरा होने पर ईटीवी भारत ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट से खास बातचीत की. जिसमें महेंद्र भट्ट ने कहा धामी सरकार के एक साल के कार्यकाल ने नजीर पेश की है.
महेंद्र भट्ट ने कहा राज्य के निर्माण में महिलाओं की एक बड़ी भूमिका रही है, जिसे कोई भूला नहीं सकता. यही वजह है कि धामी सरकार ने प्रदेश की महिलाओं को सरकारी नौकरियों में 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने को लेकर कानून बनाया. यही नहीं राज्य गठन में उत्तराखंड राज्य आंदोलन कार्यों का एक बड़ा योगदान है. जिसे देखते हुए धामी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों की चिंता करते हुए उनको 30 फीसदी क्षैतिज आरक्षण दिए जाने का प्रावधान किया. उन्होंने कहा धामी सरकार देश का सबसे सख्त नकल विरोधी कानून लेकर आई है. इस कानून से युवाओं का भविष्य सुरक्षित हुआ है. उन्होंने कहा आने वाले समय में यूनिफॉर्म सिविल कोड, भू- कानून, स्वरोजगार और पर्यटन समेत तमाम विषयों पर काम किया जाएगा.
पढे़ं-Dhami@एक साल: प्रतियोगी परीक्षा के छात्रों को रोडवेज किराए में 50% छूट, लोकपर्वों के लिए विशेष नीति की घोषणा
चुनाव के दौरान भाजपा संगठन ने संकल्प पत्र को जनता के बीच रखा. इस एक साल के दौरान धामी सरकार ने कितने प्रतिशत कामों को पूरा कर लिया है इसके सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि संकल्प पत्र में जबरन धर्मांतरण, यूनिफॉर्म सिविल कोड समेत तमाम बिंदुओं को जनता के सामने रखा गया था. जिसमें जबरन धर्मांतरण को लागू कर दिया गया है. जल्द यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू कर दिया जाएगा. यही नहीं, धामी सरकार, संगठन के साथ समन्वय बनाकर आगे बढ़ रही है.
उनियाल बोले- सरकार की नीति और नियत दिखी. संकल्प पत्र के बिंदुओं को भी प्राथमिकता दी जा रही है. धामी सरकार के एक साल पर संगठन के कार्यक्रमों के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा पार्टी ने एक पत्रक तैयार किया है. जिसमें राज्य सरकार के उपलब्धियों को घर-घर पहुंचाया जाएगा. ये कार्यक्रम 25 से 30 मार्च तक चलेगा. लोकसभा चुनाव के सवाल पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा चुनावों में सरकार के कार्यों का पक्ष रहता ही है, लेकिन, संगठन के कार्यकर्ताओं का विश्वास और उनका उत्साह हमेशा ही चुनावों का रुख पलटने वाला होता है.
पढे़ं-Dhami Sarkar 2.0: ईटीवी भारत से CM धामी बोले- उत्पादों को बढ़ाने में स्वयं सहायता समूह का अहम योगदान
क्या बोले सुबोध उनियाल: धामी सरकार के एक साल पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा एक साल के कार्यकाल के दौरान सरकार ने अपनी नीति और नियत दिखाई है. नियत के रूप में धामी सरकार ने गरीब परिवारों को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त तीन गैस सिलेंडर रिफिल, खेल नीति लागू करना, खेल विश्वविद्यालय की स्थापना समेत कई निर्णय लिये. इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पर्यटन नीति, कृषि के क्षेत्र में पॉली हाउसेस के लिए भारी भरकम बजट का प्रावधान, वन क्षेत्र के संबंध में कई अहम निर्णय लिए हैं.
ये सभी फैसले सरकार के नियत को दर्शाते हैं. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा प्रदेश में रोजगार की एक बड़ी आवश्यकता है. जिस पर सरकार लगातार काम कर रही है. कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा भाजपा सरकार की नियत पूरी तरह साफ है. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सोच है कि 2025 तक उत्तराखंड राज्य देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, उस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव पर बोलते हुए सुबोध उनियाल ने कहा 2024 में भी लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा पांचों सीटें जीतकर आएगी.