उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

स्कूलों के समायोजन के लिए किया जाएगा विशेष समिति का गठन - Adjustment of Basic and Secondary Schools in Uttarakhand

बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के समायोजन और एकीकरण के लिए विशेष समिति बनाई जाएगी.

Special committee will set up for adjustment of schools
स्कूलों के समायोजन के लिए किया जाएगा विशेष समिति का गठन

By

Published : Mar 1, 2021, 9:20 PM IST

देहरादून:उधम सिंह नगर जनपद की तर्ज पर प्रदेश के अन्य जनपदों के बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के समायोजन और एकीकरण के लिए एक विशेष समिति का गठन किया जाएगा. जिसे लेकर मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव विक्रम सिंह चौहान की ओर से सचिव विद्यालयी शिक्षा को पत्र भेजा गया है.

विद्यालयी शिक्षा सचिव को भेजा गया पत्र

बता दें कि मुख्यमंत्री के मुख्य निजी सचिव विक्रम सिंह चौहान की ओर से विद्यालय शिक्षा सचिव को भेजे गए पत्र में यह कहा गया है कि बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के समायोजन और एकीकरण के लिए बनाई जाने वाली समिति में प्रभारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल को अध्यक्ष बनाया जाए. वहीं, इस समिति में निदेशक माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा के साथ ही सदस्य सचिव और सभी जनपदों के जिला अधिकारी सदस्य होंगे.

पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव का होगा आगाज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल करेंगे शुभारंभ

गौरतलब है कि विद्यालय शिक्षा सचिव को स्कूलों के समायोजन और एकीकरण के विषय में सभी पहलुओं का अध्ययन करते हुए एक माह के अंदर शासन को रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details