उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

24 जून से उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र, त्रिवेंद्र कैबिनेट का भी जल्द होगा विस्तार - उत्तराखंड राज्यपाल

24 जून से उत्तराखंड विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. सूत्रों की माने से सत्र से पहले त्रिवेंद्र कैबिनेट की विस्तार हो सकता है. सत्र के पहले दिन दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी.

उत्तराखंड विधानसभा (फाइल फोटो)

By

Published : Jun 17, 2019, 1:17 PM IST

देहरादून: अगले सप्ताह 24 जून से उत्तराखंड विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है. दो दिन के इस विशेष सत्र में दिवंगत वित्त मंत्री प्रकाश पंत को श्रद्धांजलि दी जाएगी. इसके अलावा कुछ विधेयक भी सदन में पेश किए जा सकते हैं. सूत्रों की मानें तो विधानसभा के इस विशेष सत्र से पहले त्रिवेद्र कैबिनेट का विस्तार हो सकता है.

सदन में हर वक्त मुख्यमंत्री का रहना संभव नहीं है, लिहाजा संसदीय कार्य मंत्री की जिम्मेदारी जल्द ही किसी और को दी जा सकती है. इसके लिए मंत्री मदन कौशिक, मुन्ना सिंह चौहान और यशपाल आर्य के नाम की चर्चा है.

24 जून से विधानसभा का विशेष सत्र

पढे़ं- जैव विविधता के क्षेत्र में बड़ा योगदान दे रहा फाइकस गार्डन, विलुप्त हो रहे पौधों का यहां हो रहा संरक्षण

विशेष सत्र के पहले दिन विशेष सत्र सदन में शोक प्रस्ताव लाया जाएगा, जिस पर सभी लोग अपनी श्रद्धांजलि प्रकाश पंत को देंगे. तो वहीं दूसरे दिन कुछ विधेयक सदन के पटल पर रखे जाएंगे और साथ में कुछ विधायी कार्य भी इस दौरान निपटाए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details