उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष, उठाएंगे युवाओं के मुद्दे - विदेश जाएंगे विधानसभा अध्यक्ष

उत्तराखंड के विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रविवार से विदेश दौरे पर हैं. इस विदेशी दौरे के तहत वो युगांडा में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे. साथ ही 64 अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन में क्लाइमेट चेंज और यूथ के मुद्दे को प्रमुखता से रखेंगे.

विधानसभा अध्यक्ष.

By

Published : Sep 14, 2019, 6:53 PM IST

देहरादून: अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रविवार से विदेश दौरे पर हैं. दरअसल, युगांडा में होने जा रहे 64वें अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन (सीपीए) में प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष भाग लेंगे. साथ ही क्लाइमेंट चेंज और यूथ जैसे महत्वपूर्ण विषय को अंतरराष्ट्रीय मंच पर रखेंगे. बता दें कि अफ्रीका के युगांडा में आगामी 22 से 29 सितंबर तक 52 देशों के प्रतिनिधि इस अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन में भाग लेंगे.

विदेश दौरे पर जाने से पहले विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वे सौभाग्यशाली हैं, जिन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिल रहा है. उन्होंने कहा कि वह युगांडा में होने वाले 64 अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन में क्लाइमेट चेंज और यूथ के मुद्दे को प्रमुखता से रखेंगे जोकि केवल उत्तराखंड की ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व का एक गंभीर विषय है.

विदेश दौरे पर विधानसभा अध्यक्ष.

ये भी पढ़ें:पाक को PoK को भारत को सौप देना चाहिएः केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले

बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल रविवार से अपने स्टडी टूर के लिए विदेश जा रहे हैं. इसके लिए वो युगांडा में होने वाले अंतरराष्ट्रीय संसदीय सम्मेलन के अलावा स्विट्जरलैंड, फ्रांस और इटली की यात्रा भी करेंगे, जहां वो संसदीय प्रणाली और विधायिका के कार्य संचालन का अध्ययन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details