देहरादून: गैरसैंण में आगामी बजट सत्र आहूत होने से पहले ही सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. इस बार विधानसभा का बजट सत्र 3 मार्च से 7 मार्च तक का रखा गया है. यह पहला मौका है, जब इतने कम समय सीमा का बजट सत्र आहूत किया जा रहा है. ऐसे में विपक्ष ने सरकार पर हमला बोलते हुए समय सीमा बढ़ाए जाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष से गुहार लगाई है.
उधर विधानसभा अध्यक्ष ने भी सत्र को नाकाफी माना है और इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से चर्चा करने की बात कही है. विधानसभा अध्यक्ष भी मानते हैं कि इस बार सत्र बेहद छोटा है, और विपक्ष जो मांग उठा रहा है, उसके हिसाब से सत्र की समय सीमा बढ़ाई जानी चाहिए. जिस पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वे मुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में बात करेंगे.