उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा में नहीं चलेगा अटैचमेंट का 'खेल', स्पीकर ने दिया 3 दिन का अल्टीमेटम - ऋतु खंडूड़ी ने 3 दिन का दिया अल्टीमेटम

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने अटैचमेंट पर गए इन कर्मचारियों को तीन दिनों के भीतर अपने मूल विभाग में तैनाती के आदेश जारी किये हैं. अगर कोई कर्मचारी इस आदेश का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Uttarakhand latest news
विधानसभा में नहीं चलेगा अटैचमेंट का 'खेल'.

By

Published : Jul 20, 2022, 7:58 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड सरकार अपने मूल विभाग से अन्य विभाग में अटैचमेंट पर गए कर्मचारियों पर नकेल कसने जा रही है. इसी क्रम में विधानसभा से अन्य विभागों में अटैच 32 कर्मचारियों के खिलाफ विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने सख्त एक्शन लिया है. साथ ही इन कर्मचारियों को 3 तीनों के भीतर अपने मूल विभाग में ज्वॉइन करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, आदेश की नाफरमानी पर इन कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है.

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने एक बड़ा फैसला लेते हुए विधानसभा के उन कर्मचारियों को झटका दिया है, जो दूसरे विभागों या कार्यालय में अटैचमेंट पर थे. विधानसभा अध्यक्ष ने अपने मूल विभाग से अटैचमेंट पर गए 32 कर्मचारियों को तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है. साथ ही इन कर्मचारियों को अटैचमेंट के आदेश को निरस्त करते हुए तीन दिनों के भीतर इन कर्मचारियों को अपने मूल विभाग में ड्यूटी ज्वॉइन करने के आदेश भी दिये गए हैं.

आदेश की प्रति.

पढ़ें-हरिद्वार में CM धामी ने कांवड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, बोले- मैं भी हूं शिव भक्त

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बताया कि अटैचमेंट पर गए इन कर्मचारियों को तीन तीनों के भीतर अपने मूल विभाग में तैनाती के आदेश जारी किये गए हैं. अगर कोई कर्मचारी इस आदेश की अवहेलना करता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि इस निर्णय से कई नेताओं की करीबियों को भी वापस विधानसभा में अपनी सेवाएं देनी होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details