देहरादूनःउत्तराखंडविधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूड़ी ने विधानसभा की 15 समितियों का गठन कर दिया है. साथ ही इनके सदस्यों और सभापतियों की नियुक्ति भी कर दी. इस मौके पर ऋतु खंडूड़ी कहा कि विधानसभा की समितियां सदन का लघु स्वरूप होती हैं. जिस प्रकार सदन चलता है, उसी प्रकार समितियां भी अपना कार्य संचालन करती है. विधान सभा का कार्यपालिका पर नियंत्रण के लिए विभिन्न सभा समितियों का गठन किया गया है.
दरअसल, उत्तराखंड विधानसभा की ओर से मंगलवार को सदन की लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति, सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति, सरकारी आश्वासन समिति, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति संबंधी समिति, प्रतिनिहित विधायन समिति, संस्कृत भाषा प्रोत्साहन समिति, आचार समिति, सूचना प्रोद्यौगिकी संबंधी समिति, पलायन संबंधी समिति, सतत् विकास संबंधी समिति, युवा मामले संबंधी समिति, स्थानीय बोली भाषा समिति, विधान सभा पुस्तकालय समिति एवं पर्यावरण संरक्षण संबंधी समिति का गठन किया गया. जिसमें सदस्य और सभापतियों की नियुक्ति कर दी गई है.
उत्तराखंडविधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी कहा कि संसदीय समितियां सदन की आंख और कान का कार्य करती हैं. उन्ही के माध्यम से सदन सत्र में न रहते हुए भी निरंतर कार्य करता रहता है. उन्होंने आशा व्यक्त की है कि गठित समितियां अपना कार्य पूरी जिम्मेदारी एवं तत्परता से करते हुए प्रदेश के विकास व समाज की सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी. उन्होंने सभी समितियों के सभापति और एवं सदस्यों को बधाई भी दी.
लोक लेखा समिति
- ममता राकेश
- वीरेन्द्र कुमार
- दीवान सिंह बिष्ट
- सरवत करीम अंसारी
- प्रदीप बत्रा
- प्रीतम सिंह पंवार
- सहदेव सिंह पुण्डीर
प्राक्कलन समिति
- मुन्ना सिंह चौहान (सभापति)
- प्रदीप बत्रा
- दीवान सिंह बिष्ट
- तिलक राज बेहड़
- हरीश धामी
- प्रीतम सिंह पंवार
- शैलारानी रावत
सार्वजनिक उपक्रम एवं निगम समिति
- विनोद कंडारी (सभापति)
- सुरेश सिंह चौहान
- अनिल नौटियाल
- सहदेव सिंह पुण्डीर
- सुमित हृदयेश
- फुरकान अहमद
- भरत सिंह चौधरी
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं विमुक्त जाति संबंधी समिति
- गोपाल सिंह राणा (सभापति)
- फकीर राम टम्टा
- भूपाल राम टम्टा
- राज कुमार पोरी
- सरिता आर्य
- सुरेश गढ़िया
- ई. रवि कुमार
सरकारी आश्वासन संबंधी समिति
- विक्रम सिंह नेगी (सभापति)
- मनोज तिवारी
- प्रदीप बत्रा
- मोहन सिंह महरा
- प्रमोद नैनवाल
- त्रिलोक सिंह चीमा
- संजय डोभाल
प्रतिनिहित विधायन समिति
- बिशन सिंह चुफाल (सभापति)
- बृज भूषण गैराला
- मोहन सिंह बिष्ट
- मनोज तिवारी
- मयूख महर
- सरिता आर्य
- दुर्गेश्वर लाल