उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मजदूरों की मौत पर विधानसभा अध्यक्ष ने जताया दुख, कहा- जो जहां है, वहीं रहे

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मजदूरों के साथ हुए हादसों पर दुख जताते हुए देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मजदूरों के लिए व्यवस्था करने की अपील की है.

Speaker expressed grief over the workers death
मजदूरों की मौत पर स्पीकर ने जताया दुख

By

Published : May 16, 2020, 10:45 PM IST

Updated : May 17, 2020, 11:00 AM IST

देहरादून: लॉकडाउन के बीच मजदूरों के साथ हुए दो हादसों ने देश को हिला कर रख दिया है. उत्तर प्रदेश के औरैया और मध्य प्रदेश के सागर में हादसे पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने दुख जताते हुए कहा कि जिस तरह से मजदूरों की मौत का मामला बढ़ रहा है, वो बहुत गंभीर है.

केंद्र सरकार की गाइडलाइन है, जो मजदूर जहां हैं उन्हें वहीं रोका जाए. ऐसे में देश के सभी मुख्यमंत्रियों से मेरी अपील है कि जो मजदूर जहां हैं, उनके लिए वहीं पर स्थानीय प्रशासन रुकने की व्यवस्था करे.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: न काष्ठ रहा न कलाकार, अंतिम सांसें गिन रही काष्ठकला

स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल के मुताबिक उत्तराखंड में मजदूरों को रोकने के सिलसिले में अधिकारियों से भी बातचीत की गई है. अधिकारियों का कहना है जब मजदूरों को रोका जाता है तो सभी जंगल की तरफ भागने लगते हैं. ऐसे में मजदूरों को संभालना मुश्किल हो जाता है. स्पीकर ने अधिकारियों से जो मजदूर जहां हैं, वहां उनके लिए व्यवस्था करने को कहा है.

Last Updated : May 17, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details