उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना से जंग लड़ने वाले योद्धाओं की विस अध्यक्ष ने की तारीफ, तालियां बजाकर की हौसला अफजाई - उत्तराखंड कोरोना वॉरियर्स

कैंप कार्यालय में जरूरतमंदों की व्यवस्थाओं के लिए एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सहित कई सामाजिक संस्थाएं एवं मंडी समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे.

dehradun
कोरोना से जंग लड़ने वाले योद्धाओं की विस अध्यक्ष ने की तारीफ.

By

Published : Mar 31, 2020, 4:44 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 5:16 PM IST

ऋषिकेश:कोरोना महामारी के बीच योद्धा के रूप में लड़ने वाले डॉक्टर्स, पुलिस, सफाई कर्मचारी, पत्रकार एवं सामाजिक संस्थाओं का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने आभार जताया. वहीं विधानसभा अध्यक्ष ने एक बैठक में कोरोना वायरस से लड़ रहे योद्धाओं के लिए 1 मिनट तक तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कैंप कार्यालय में जरूरतमंदों की व्यवस्थाओं के लिए एक बैठक का आयोजन किया. जिसमें विधानसभा अध्यक्ष सहित कई सामाजिक संस्थाएं एवं मंडी समिति के अध्यक्ष मौजूद रहे. बैठक में कोरोना महामारी से सामने की लड़ाई लड़ने वाले कोरोना योद्धाओं के लिए तालियां बाजकर उत्साहवर्धन किया गया.

कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया हौसला

ये भी पढ़े:Fight Against Coronavirus: सोशल मीडिया पर हरिद्वार से ये छोटे बच्चे भी लोगों को कर रहे जागरूक

वहीं विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल ने कोरोना से जंग लड़ने वाले इन योद्धाओं की सराहना करते हुए आभार जताया. उन्होंने कहा कि डॉक्टर, पुलिस, पत्रकार, सफाई कर्मचारी एवं जो सामाजिक संस्थाएं ऐसे समय में भारत ही नहीं बल्कि विश्व के करोड़ों लोगों के लिए जंग लड़ रही है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 5:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details