उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जरूरतमंदों की मदद को आगे आए स्पीकर प्रेमचंद, बांटे साढ़े तीन लाख रुपए के चेक

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में जरूरतमंदों को 3 लाख 50 हजार की धनराशि के चेक वितरित किए. उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 70 लोगों की मदद की.

rishikesh
जरूरतमंदों की विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने की मदद.

By

Published : Aug 25, 2020, 11:31 AM IST

ऋषिकेश: बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने 70 जरूरतमंदों लोगों को तीन लाख 50 हजार की धनराशि के चेक वितरित किए. उन्होंने लोगों को यह राशि विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

पढ़ें-भाजपा कार्यकर्ताओं ने महिलाओं के बीच बांटे सेनेटरी पैड और मास्क

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, विधवा, विकलांग आदि जरूरतमंद लाभार्थियों को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से राहत राशि का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि न केवल ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र बल्कि प्रदेश में सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष के माध्यम से गरीब, जरूरतमंदों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.

प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि यह सरकार द्वारा संचालित योजना का हिस्सा नहीं है, बल्कि विधानसभा अध्यक्ष विवेक के आधार पर इस धनराशि का वितरण करते हैं. कोरोना महामारी के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. इसलिए त्वरित सहयोग के रूप में यह राशि उनके कार्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details