ऋषिकेश/नैनीताल:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ कर दिया है. योजना के तहत पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह 3 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया.
इस अवसर पर कोरोना काल में प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए कार्ड वितरित किए गए. अब मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत हर महीने प्रभावित बच्चों के बैंक खाते में 3-3 हजार रुपये आएंगे. इस अवसर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक लोगों के परिजनों को 10-10 हजार विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की गई.
कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान अनेक बच्चों के सिर से उनके माता-पिता व संरक्षक का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया. उन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई है, जिससे निराश्रित बच्चों की सुरक्षा हो सके. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने इस सराहनीय पहल से उस बाल अवस्था को सहारा दिया है, जिसके सामने जीविका व रोजी-रोटी का संकट था.