उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विधानसभा अध्यक्ष का ऐलान, कोरोना मृतकों के परिवार को 10-10 हजार की मदद

ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया. इस अवसर पर कोरोना काल में प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए कार्ड वितरित किए गए.

Assembly Speaker Premchand Agarwal
Assembly Speaker Premchand Agarwal

By

Published : Aug 2, 2021, 3:55 PM IST

Updated : Aug 2, 2021, 5:08 PM IST

ऋषिकेश/नैनीताल:सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ कर दिया है. योजना के तहत पहले चरण में लाभार्थी बच्चों को प्रत्येक माह 3 हजार रुपये दिए जाएंगे. वहीं, ऋषिकेश स्थित तहसील परिसर में विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर कोरोना काल में प्रभावित बच्चों के कल्याण के लिए कार्ड वितरित किए गए. अब मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत हर महीने प्रभावित बच्चों के बैंक खाते में 3-3 हजार रुपये आएंगे. इस अवसर ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से मृतक लोगों के परिजनों को 10-10 हजार विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से देने की घोषणा की गई.

ऋषिकेश में बच्चों के कल्याण के लिए वितरित किए कार्ड.

कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना काल के दौरान अनेक बच्चों के सिर से उनके माता-पिता व संरक्षक का साया हमेशा-हमेशा के लिए उठ गया. उन बच्चों के लिए मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना शुरू की गई है, जिससे निराश्रित बच्चों की सुरक्षा हो सके. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने इस सराहनीय पहल से उस बाल अवस्था को सहारा दिया है, जिसके सामने जीविका व रोजी-रोटी का संकट था.

पढ़ें-उत्तराखंड में कुल 2196 बच्चों को 21 वर्ष तक मिलेगा 'वात्सल्य', योजना की शुरुआत

कोरोना काल के दौरान ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में काल का ग्रास बने अनेक लोगों के सामने जीविकोपार्जन की समस्या है. उन्होंने घोषणा की है कि सरकार की सूची के अनुसार जिन लोगों ने अपने प्राण गंवाए हैं, उस प्रत्येक परिवार को विधानसभा अध्यक्ष विवेकाधीन कोष से 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी.

नैनीताल में 146 बच्चे लाभान्वित: मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना की आज से शुरुआत हो गई है. नैनीताल जिले के भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा और जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने इस योजना से लाभान्वित बच्चों को चेक वितरित किये. उत्तराखंड के नैनीताल जिले में सबसे ज्यादा 146 बच्चे इस योजना से लाभान्वित हुए हैं, जबकि 75 और बच्चों के आवेदन प्राप्त हुए हैं जिनका सत्यापन कर उन्हें शीघ्र ही इस योजना का लाभ पहुंचाया जाएगा.

Last Updated : Aug 2, 2021, 5:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details