उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रेमचंद अग्रवाल ने ली विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, MDDA को दिए खास निर्देश - Dehradun Development Authority News

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ऋषिकेश में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली.

Dehradun Development Authority News
अधर में लटके विकास कार्य

By

Published : Feb 15, 2020, 10:38 PM IST

ऋषिकेश: देहरादून विकास प्राधिकरण में ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के जुड़ने के बाद क्षेत्र में गतिमान एवं प्रस्तावित विकास कार्यों को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने समीक्षा बैठक ली. इस दौरान देहरादून के जिलाधिकारी और एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव एवं नगर निगम ऋषिकेश के साथ प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे.

विधनसभा अध्यक्ष ने विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण अब एमडीडीए में मर्ज हो चुका है. इस कारण विकास के जो कार्य हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा हो रहे थे, वे कार्य अब एमडीडीए के माध्यम से शीघ्र शुरू किए जाने चाहिए. बैठक के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों से कहा कि त्रिवेणी घाट एवं आस्था पथ के सौंदर्यीकरण का कार्य अधूरा है. उसे शीघ्र पूरा किया जाए. उन्होंने कहा कि तहसील चौक, कोयल घाटी चौक, संयुक्त बस अड्डा और चंद्रभागा चौक के सौंदर्यीकरण के कार्य के लिए पहले से ही योजना बनाई जा चुकी है. इस पर भी एमडीडीए को संज्ञान लेते हुए इस कार्य को मूर्त रूप देना चाहिए. साथ ही अधिकारियों से आवास विकास, गंगा नगर, ऋषिलोक कॉलोनी के पार्कों के सौंदर्यीकरण की भी बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष ने निर्देशित किया कि ऋषिकेश अध्यात्म की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है. यहां पर देश-विदेश के श्रद्धालुओं का आगमन होता है. जिसके लिए आस्था पथ पर भित्ति चित्र एवं फैंसी लाइट लगाने के साथ-साथ नेपाली फार्म, श्यामपुर, खैरी कला, गुमानीवाला, मनसा देवी, आईडीपीएल, डिग्री कॉलेज आदि स्थानों पर बस स्टॉप के निर्माण एवं भित्तीय चित्र लगवाने की बात कही. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एमडीडीए से ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कई सड़कों के निर्माण करने के भी निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने नगर निगम के अधिकारियों को चंद्रभागा पुल पर लगने वाले जाम को खत्म करने की निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें:विकास की बाट जोहती अस्सी गंगा घाटी, समस्याओं के भंवर में फंसी जनता

एमडीडीए के उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि ऋषिकेश में लॉन्ग टर्म प्लान बनाकर स्थाई हल निकाला जाएगा. आशीष श्रीवास्तव ने सुझाव देते हुए कहा कि देहरादून स्मार्ट सिटी की तर्ज पर ऋषिकेश में आस्था पथ की दीवारों पर एजेंसियों द्वारा अध्यात्म से ओत-प्रोत पेंटिंग करवाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details