ऋषिकेश:कुमाऊं विश्वविद्यालय की होनहार छात्रा रही हंसी प्रहरी की स्थिति बदहाल होने की खबर ईटीवी ने प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा की हंसी की मदद के लिए सरकार पूरी तरह प्रयास करेगी. इसको लेकर सरकार से बात की जाएगी.
अल्मोड़ा की रहने वाली हंसी प्रहरी जो कुमाऊं विश्वविद्यालय में प्रदीप टम्टा और अजय टम्टा के सामने चुनाव लड़ चुकी हैं. इसके साथ ही वह कुमाऊं यूनिवर्सिटी की होनहार छात्रों में से एक थीं. उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने ईटीवी भारत के साथ खास बातचीत में कहा कि हंसी प्रहरी के बारे में ईटीवी भारत के माध्यम से जानकारी मिली है. उन्होंने कहा कि इस तरह की होनहार महिला के लिए वह सरकार से वार्ता कर मदद करवाने का पूरा प्रयास करेंगे.