ऋषिकेश :कोरोना वायरस की गंभीरता को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों के साथ बैठक की. वहीं उन्होंने कैंप कार्यालय पर प्रशासन, एम्स प्रशासन एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के साथ कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर चर्चा की गई.
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना वायरस को रोकने के लिए सतर्कता, सुरक्षा और जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता के लिए छिड़काव एवं जागरूकता के लिए अधिक से अधिक होल्डिंग लगाए जाने चाहिए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भीड़भाड़ वाले स्थानों से पर जाने से बचना चाहिए.
बैठक में एम्स ऋषिकेश के इंस्पेक्शन कंट्रोलर ऑफिसर डॉ. पुनीत कुमार गुप्ता ने कहा कि एम्स ने कोरोना वायरस से बचने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं. उन्होंने कहा है कि ऋषिकेश,हरिद्वार और आसपास के सभी अस्पतालों को आवश्यकता पड़ने पर उपयोग में लाया जाएगा. उप जिलाधिकारी प्रेमलाल ने कहा है कि जल्दी ही सभी विभागों की बैठक कर स्वच्छता एवं जागरूकता के लिए आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे. साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर छिड़काव भी किया जाएगा.