उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेशः संजय झील के सौंदर्यीकरण का रास्ता साफ, स्पीकर ने वन अधिकारियों को दिए निर्देश

संजय झील के सौंदर्यकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की.

speaker premchand aggarwal
speaker premchand aggarwal

By

Published : Aug 10, 2020, 3:56 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 4:19 PM IST

ऋषिकेशः हरिद्वार मार्ग पर काले की ढाल के समीप प्रस्तावित संजय झील के सौंदर्यकरण को लेकर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान वन क्षेत्र से सटे आठ संपर्क मार्गों का कैंपा योजना के माध्यम से निर्माण किए जाने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा की गई.

बैराज स्थित विधानसभा अध्यक्ष के कैंप कार्यालय में आयोजित बैठक में प्रेमचंद अग्रवाल ने अधिकारियों से संजय झील के सौंदर्यीकरण एवं विस्तारीकरण के संबंध में बनाई गई कार्ययोजना की प्रगति आख्या ली. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों पर नाराजगी भी व्यक्त करते हुए कहा कि संजय झील के सौंदर्यकरण के संबंध में पहले भी अधिकारियों को इस पर शीघ्रता से कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी तक कार्य नहीं हुआ.

पढ़ेंः पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि संजय झील प्राकृतिक रूप से अत्यंत सुंदर है व शहर के बीच में इस प्रकार के स्थान को विकसित करने से तीर्थाटन एवं पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. साथ ही अध्यात्म के साथ-साथ पर्यटक भी इस स्थान का लुफ्त उठा सकेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीघ्र ही संजय झील के सौंदर्यकरण का कार्य प्रारंभ किया जाए, जिससे इस योजना का लाभ स्थानीय लोगों को मिल सके.

Last Updated : Aug 10, 2020, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details