देहरादून: देवभूमि उत्तराखंड फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता निर्देशकों की पहली पसंद बनता जा रहा है. बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने नई दिल्ली में बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक करण जौहर से शिष्टाचार भेंट की .
गौरतलब है कि शिष्टाचार भेंट के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने फिल्म निर्माता निर्देशक करण जौहर से उत्तराखंड में फिल्म निर्माण किए जाने के संबंध में भी चर्चा की. साल 2018 में करण जौहार के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर-2' की शूटिंग उत्तराखंड के विभिन्न खूबसूरत जगहों पर हो चुकी है. इस फिल्म के 70 फीसदी हिस्से उत्तराखंड के अलग अलग लोकेशन से फिल्म बनाए गए थे.