उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लेटलतीफी पर विस अध्यक्ष ने अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- सुधरे नहीं तो होगी कार्रवाई - चंद्रभागा नदी के किनारे बसी मलिन बस्ती

चंद्रभागा नदी के किनारे बसे 261 झोपड़ियों को नगर निगम ने एनजीटी के आदेश पर तोड़ दिया था, लेकिन उनके लिए प्रशासन की ओर से कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल चंद्रभागा बस्ती पहुंचे. जहां पर उन्होंने बस्ती में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Nov 15, 2019, 6:29 PM IST

Updated : Nov 15, 2019, 7:16 PM IST

ऋषिकेशःविधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रभागा नदी के किनारे बसे बस्ती का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने बस्ती के लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना. वहीं, निरीक्षण के दौरान लापरवाही मिलने पर अधिकारियों को जमकर फटकार भी लगाई. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को जिम्मेदारी और गंभीरता से काम करने की बात कही.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने चंद्रभागा नदी के किनारे बसे बस्ती का किया निरीक्षण.

बता दें कि चंद्रभागा नदी के किनारे बसे 261 झोपड़ियों को नगर निगम ने एनजीटी के आदेश पर तोड़ दिया था, लेकिन उनके लिए प्रशासन की ओर से कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल चंद्रभागा बस्ती पहुंचे. जहां पर उन्होंने बस्ती में रहने वाले लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना.

ये भी पढ़ेंःबिच्छू गैंग की दो महिलाएं चढ़ी पुलिस के हत्थे, इस घटना को दे रही थीं अंजाम

इस दौरान लोगों ने बताया कि उनके लिए कोई भी वैकल्पिक व्यवस्था की नहीं की गई है. जिस पर उनका पारा चढ़ गया और अधिकारियों की क्लास लगा दी. इतना ही नहीं विधानसभा अध्यक्ष ने दौरे से पहले संबंधित विभागीय अधिकारियों को सूचना भी दी थी, लेकिन मौके पर सिर्फ पुलिस और तहसीलदार ही मौजूद रहे.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि बस्ती में रह रहे लोगों के लिए बेहतर रहने-खाने और स्वास्थ्य की व्यवस्था करने के लिए प्रशासन को आदेश दिए गए हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यह केवल उनका आदेश नहीं है. वे खुद औचक निरीक्षण भी कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःअब आप 30 नवंबर तक करवा सकते हैं मतदाता सूची में संशोधन

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष ने गढ़वाल कमिश्नर डॉ. रविनाथ रमन से फोन पर बात कर अधिकारियों की लापरवाही को अवगत कराया. हालांकि, कुछ देर बाद निगम के कुछ अधिकारी पहुंचे. अधिकारियों की लेटलतीफी को देख विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें जमकर फटकार लगाई.

Last Updated : Nov 15, 2019, 7:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details