ऋषिकेश: नगर के लाल पानी और खांड गांव विस्थापित क्षेत्र में सड़क एवं नाली निर्माण कार्य का विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधिवत शिलान्यास किया. दो करोड 67 लाख रुपए की लागत से इस क्षेत्र में 4.17 किलोमीटर सड़क और नाली का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
लाल पानी और खांड गांव में राज्य योजना के अंतर्गत 4.17 किलोमीटर लंबी सड़क एवं नाली निर्माण का कार्य होना है. सड़क निर्माण का कार्य आज से प्रारंभ हो गया है. विगत कई वर्षों के बाद सड़क निर्माण की मांग पूरी होने पर स्थानीय लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष का आभार व्यक्त किया. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने क्षेत्र की कई अन्य समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही कई समस्याओं का समाधान भी किया. इस मौके पर खांड गांव विकास समिति द्वारा सड़क के बीच में बिजली के पोल को स्थानांतरित करने एवं क्षेत्र में पानी की सुचारू आपूर्ति के लिए ओवरहेड टैंक के निर्माण का प्रस्ताव भी विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रखा.