उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मोदी के नक्शे-ए-कदम पर विधानसभा अध्यक्ष, गंगा घाट से उठाया कचरा - गंगा घाट की सफाई

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल गंगा स्नान के लिए गंगा घाट पर पहुंचे है. वहीं, घाट पर  पड़ी गंदगी को देख वह सफाई करने में जुट गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के इस कार्य को कैमरे में कैद कर लिया है. जिसके बाद यह सफाई वाला वीडियो वायरल होने लगा है.

गंगा घाट पर पसरी गंदगी की सफाई

By

Published : Nov 13, 2019, 6:03 PM IST

ऋषिकेशः कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा स्नान के लिए विधानसभा अध्यक्ष गंगा घाट पर पहुंचे है. वहीं, घाट पर पड़ी गंदगी को देख वह सफाई करने में जुट गए. वहां से गुजर रहे लोगों ने विधानसभा अध्यक्ष के इस कार्य को कैमरे में कैद कर लिया है. जिसके बाद यह सफाई वाला वीडियो वायरल होने लगा है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस कार्य की जमकर सहारना कर रहे हैं.

वहीं, इस बारे में प्रेमचंद्र अग्रवाल से बात की गई, तो उन्होंने अपना गंगा प्रेम जाहिर करते हुए बताया कि जब भी वह गंगा तट पर पहुंचते हैं, तो इस प्रकार की गंदगी को देखकर उनका मन विचलित हो जाता है. वह खुद स्वच्छता बनाने के लिए वहां फैली गंदगी को साफ करने लगते हैं.

गंगा घाट पर पसरी गंदगी की सफाई

ये भी पढ़ेंःछात्राओं के पैर धोने वाले शिक्षक का नाम इंडिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में हुआ दर्ज

वहीं, आस्थापथ के पास बने घाट पर वे स्नान करने पंहुचे तो वहां गंदगी का अंबार लगा हुआ था. गंदगी को देख उन्होंने खुद ही सफाई करनी शुरू कर दी. साथ ही उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि गंगा हमारी मां है. इसकी अविरलता को बनाए रखने के लिए इसमें गंदगी ना करें.

वहीं, कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्र तट पर सफाई करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया था. इसी कड़ी में आज विधानसभा अध्यक्ष ने भी गंगा तट पर फैली गंदगी खुद साफ कर गंगा सफाई व स्वच्छता का संदेश दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details