उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बसंत पंचमी पर डोईवाला के इस स्कूल पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष - सरस्वती विद्या मंदिर डोईवाला न्यूज

विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल डोईवाला पहुंचे. इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि देश की छ: ऋतुओं में बसंत पंचमी का महत्व सबसे ज्यादा है.

basant panchami celebration in doiwala, डोईवाला बसंत पंचमी समाचार
बसंत पंचमी

By

Published : Jan 30, 2020, 6:05 PM IST

डोईवाला:एक कार्यक्रम के सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल डोईवाला पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया. इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि देश की छ: ऋतुओं में बसंत पंचमी का महत्व सबसे ज्यादा है.

उन्होंने कहा की इस दिन ही मां शारदा का जन्म भी माना गया है और उनकी पूजा भी की जाती है. मां शारदा सभी की आराध्य हैं. उन्होंने कहा कि आज से बसंत ऋतु का आगाज हो गया है. इस ऋतु में पेड़ में बौर लगने लगते हैं.

बसंत पंचमी

यह भी पढ़ें-हल्द्वानी: बसंत पंचमी के मौके पर 500 से अधिक बटुकों का हुआ यज्ञोपवीत संस्कार

इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने पूजा अर्चना की और सबके सुख की कामना की. वहीं इस दौरान विद्यालय की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details