डोईवाला:एक कार्यक्रम के सिलसिले में विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल डोईवाला पहुंचे. कार्यक्रम का आयोजन बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर में किया गया. इस अवसर पर प्रेम चंद अग्रवाल ने कहा कि देश की छ: ऋतुओं में बसंत पंचमी का महत्व सबसे ज्यादा है.
उन्होंने कहा की इस दिन ही मां शारदा का जन्म भी माना गया है और उनकी पूजा भी की जाती है. मां शारदा सभी की आराध्य हैं. उन्होंने कहा कि आज से बसंत ऋतु का आगाज हो गया है. इस ऋतु में पेड़ में बौर लगने लगते हैं.