उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सेवा सप्ताह: विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को किया सम्मानित, हरिद्वार में चलाया गया स्वच्छता अभियान

सेवा सप्ताह के दौरान शनिवार को ऋषिकेश में विधानसभा अध्यक्ष ने बुजुर्ग, महिलाओं और आशाओं को सम्मानित किया. इसी क्रम में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार में स्वच्छता अभियान चलाया. जबकि, मसूरी और बाजपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है.

BJP Sewa Saptah
बीजेपी का सेवा सप्ताह

By

Published : Sep 19, 2020, 7:27 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 6:08 PM IST

देहरादून/मसूरी/हरिद्वार/बाजपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक बीजेपी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. इसी क्रम में ऋषिकेश में विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने बुजुर्ग, महिलाओं और आशाओं को सम्मानित किया.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण दुनिया में भारत की तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों में भारत भी शामिल हो गया है. पीएम मोदी के कारण देश सुरक्षित हाथों में है और हर व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है.

हरिद्वार में बीजेपी का स्वच्छता कार्यक्रम.

हरिद्वार में स्वच्छता अभियान

हरिद्वार में बीजेपी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार सहित बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस मौके पर सुनील देवधर ने कहा कि देश में किसानों के नाम पर जो लोग हंगामा कर रहे हैं. वह हारे हुए राजनीतिज्ञ हैं. बिचौलियों का साथ देने वाले कुछ लोग इसे आंदोलन का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे में अगर किसानों को कोई भ्रम होता है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें समझाने में सक्षम है.

मसूरी में रक्तदान शिविर का आयोजन.

सुनील देवधर ने कहा कि पीएम मोदी ने वास्तव में बिचौलियों के खेल को खत्म कर दिया है. अब किसान अपने उत्पाद अपनी मर्जी से अपने दामों पर कहीं भी बेच सकते हैं. राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार वह किसानों की फसल एमएसपी रेट पर ही खरीदेगी.

मसूरी में रक्तदान शिविर का आयोजन.

ये भी पढ़ें:तिब्बत के साथ कैसा रहा चीन का सलूक, सुनें शरणार्थियों की जुबानी

मसूरी में रक्तदान शिविर का आयोजन

मसूरी भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष राकेश रावत की अगुवाई में भाजपा युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. मसूरी तिलक मेमोरियल लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय सह प्रवक्ता नेहा जोशी ने किया. इस दौरान शिविर में 60 यूनिट रक्तदान किया गया.

बाजपुर में रक्तदान शिविर

बाजपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने सेवा सप्ताह के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया. इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष विकास गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लिए गए ऐतिहासिक निर्णय से देश का गौरव बढ़ा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाई जा रही सरकार से देश उन्नति और प्रगति के पथ पर अग्रसर है.

Last Updated : Oct 18, 2020, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details