देहरादून/मसूरी/हरिद्वार/बाजपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर 14 से 20 सितंबर तक बीजेपी 'सेवा सप्ताह' के रूप में मना रही है. इसी क्रम में ऋषिकेश में विधानसभा स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल ने बुजुर्ग, महिलाओं और आशाओं को सम्मानित किया.
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण दुनिया में भारत की तस्वीर बदली है. उन्होंने कहा कि दुनिया के प्रमुख देशों में भारत भी शामिल हो गया है. पीएम मोदी के कारण देश सुरक्षित हाथों में है और हर व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रहा है.
हरिद्वार में स्वच्छता अभियान
हरिद्वार में बीजेपी द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री सुनील देवधर, प्रदेश संगठन मंत्री अजय कुमार सहित बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की. इस मौके पर सुनील देवधर ने कहा कि देश में किसानों के नाम पर जो लोग हंगामा कर रहे हैं. वह हारे हुए राजनीतिज्ञ हैं. बिचौलियों का साथ देने वाले कुछ लोग इसे आंदोलन का रूप देने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही है. ऐसे में अगर किसानों को कोई भ्रम होता है तो बीजेपी के कार्यकर्ता उन्हें समझाने में सक्षम है.
सुनील देवधर ने कहा कि पीएम मोदी ने वास्तव में बिचौलियों के खेल को खत्म कर दिया है. अब किसान अपने उत्पाद अपनी मर्जी से अपने दामों पर कहीं भी बेच सकते हैं. राज्य सरकार हो या केंद्र सरकार वह किसानों की फसल एमएसपी रेट पर ही खरीदेगी.