उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना जन आंदोलन: उत्तराखंड स्पीकर ने विधानसभा कर्मियों को दिलाई शपथ - pm narendra modi

बीते रोज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खिलाफ जनांदोलन की शुरुआत की थी. इसी क्रम में आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा कर्मियों के साथ कोविड-19 के खिलाफ जंग में शपथ खाई.

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल

By

Published : Oct 9, 2020, 5:33 PM IST

देहरादूनःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर कोविड-19 वायरस के प्रति जागरूकता के लिए आज विधानसभा परिसर देहरादून में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने विधानसभा कर्मियों को कोविड-19 से सतर्कता हेतु शपथ दिलाई.

इस शपथ में विधानसभा के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने संकल्प लिया कि वे कोविड-19 के बारे में सतर्क रहेंगे और अपने साथियों को भी इससे जुड़े खतरे से बचायेंगे. इसके साथ ही इस घातक रोग के प्रसार को रोकने संबंधी सभी आवश्यक सावधानियां बरतेंगे. सभी ने कोविड 19 से जुड़े आचार व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करने का वचन दिया. सभी ने शपथ ली कि वे हमेशा मास्क पहनेंगे, खासकर सार्वजनिक स्थलों पर. सभी एक-दूसरों से कम से कम दो गज की दूरी बनाकर रखेंगे और अपने हाथों को नियमित रूप से साबुन और पानी से धोएंगे.

पीएम के जनांदोलन का असर

पढ़ेंः आईटीबीपी ने 21 हजार फीट ऊंची चोटी पर लहराया तिरंगा

शपथ ग्रहण के दौरान विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सतर्कता एवं जागरूकता बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा कि हम सब की जिम्मेदारी है कि घर से बिना मास्क पहने बाहर नहीं निकलें. कोरोना वायरस के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें.

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना से लड़ाई अभी तक हम सब लोगों ने मिलकर लड़ी है, आगे भी हमें एकजुट होकर कोरोना को हराना होगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जब तक इसकी वैक्सीन नहीं बन जाती है, हमें पूर्ण रूप से एहतियात बरतने की जरूरत है.

चंपावत में अधिकारियों को दिलाई गई शपथ

कोरोना जन आंदोलन अभियान के तहत चंपावत जिले के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को डीएम एसएन पांडेय ने कोविड-19 से बचाव की शपथ दिलाई गई. इसके व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जागरूकता रथ को भी रवाना किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details