उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

जवानों के लिए सुरक्षा कवच, आरुषि निशंक ने भिजवाए 10 हजार फेस मास्क

कोरोना महामारी को हराने के लिए स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक ने बॉर्डर पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए खादी के कपड़े से मास्क तैयार कर भिजवाए हैं.

Arushi nishank
आरुषि निशंक, स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका.

By

Published : Apr 29, 2020, 6:42 PM IST

देहरादून: कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मशहूर कथक नृत्यांगना और केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक की बेटी आरुषि निशंक भी अपना योगदान दे रही हैं. स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि निशंक ने बॉर्डर पर तैनात जवानों और सेना के डॉक्टरों के लिए 10 हजार फेस मास्क तैयार किये हैं.

स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय संयोजिका आरुषि पोखरियाल निशंक ने सैनिकों की सुरक्षा के लिए खादी के कपड़े से बने रियूजेबल मास्क भिजवाये हैं. दिल्ली में आज स्पर्श गंगा की तरफ से 10 हजार मास्क आर्म फोर्स क्लीनिक को सौंपे गये. ये मास्क सेना के डॉक्टरों और सैनिकों को उपलब्ध कराये जाएंगे.

स्पर्श गंगा की तरफ से जवानों के लिए तैयार किये गये 10 हजार मास्क.

पढ़ें:दून अस्पताल को मिली 200 पीपीई किट और 500 मास्क, मदद के लिए आगे आया बैंक

स्पर्श गंगा देश और दुनिया में साल 2008 से काम कर रही है. पूरी दुनिया में लगभग 5.5 लाख से ज्यादा लोग गंगा स्पर्श से जुड़े हैं. स्पर्श गंगा की विभिन्न टीमों ने घर में ही खादी के कपड़ों से फेस मास्क तैयार किये हैं. जिन्हें धोने के बाद दोबारा प्रयोग में लाया जा सकता है.

आरुषि निशंक ने कहा कि हम सब अपने घरों में रहकर लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं. वहीं, सीमा पर तैनात जवानों की सुरक्षा के लिए भी हम लोगों को आगे आना होगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली में आज स्पर्श गंगा की तरफ से 10 हजार मास्क आर्म फोर्स क्लीनिक को सौंपे गये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details