विकासनगर: मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में अंतरिक्ष केंद्र विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में विशेषज्ञों ने स्पेस सेंटर से जुड़े छात्रों को कई अहम जानकारियां दी. बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में स्थानीय विधायक मुन्ना सिंह चौहान भी मौजूद रहे.
विकासनगर में अंतरिक्ष विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन. राजकीय महाविद्यालय डाकपत्थर में एप्लीकेशन ऑफ सेटेलाइट रिमोट सेंसिंग फॉर नेचुरल रिसोर्स मैनेजमेंट विषय पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. विशेषज्ञों ने छात्रों को इस विषय पर जानकारी दी.
ये भी पढ़ें:केदारनाथ धाम की सामने आई अद्भुत तस्वीर, देखते ही बोल उठेंगे 'वाह'
विशेषज्ञों द्वारा छात्रों को बताया गया कि सेटेलाइट कैसे काम करता है और व्यक्ति विशेष तक जानकारी कैसे पहुंचाई जाती है. साथ ही बताया कि इस तकनीक का उपयोग हम रोजमर्रा की जिंदगी में समन्वय कैसे करते हैं? इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?
उत्तराखंड अंतरिक्ष केंद्र के निदेशक महेंद्र पाल सिंह बिष्ट ने बताया कि ये कार्यक्रम स्पेस सेंटर के छात्रों को जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया. इसका मकसद विज्ञान को दूर-दूर तक पहुंचाना भी है. कार्यक्रम में छात्रों ने कई अहम जानकारियां हासिल की.