देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सपा सत्ता में आती है तो पलायन को रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाएगी. इसके अलावा देहरादून के चाय बागानों को पुनर्जीवित करने के लिए टी बोर्ड का गठन करेगी. चाय बागानों को कब्जा जमाए बैठे भू माफिया से मुक्त कराएगी.
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने पलायन को रोकने के लिए आज तक कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई है. इस कारण प्रदेश के 1,734 गांव खाली हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सपा सत्ता में आती है तो प्रत्येक जिले में मिनी स्टेट की स्थापना करेगी. इसमें स्थानीय उपलब्ध कच्चे माल से उद्योग चलाएगी.
उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में होटल या रिजॉर्ट बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि देहरादून की खास पहचान चाय बागान विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं और बचे हुए चाय बागानों में भूमाफिया कब्जा करके बैठे हैं. ऐसे में चाय बागानों को पुनर्जीवित कर पर्वतीय क्षेत्र में जलवायु का अध्ययन किया जाएगा. नए चाय बागानों को लगाने के साथ ही टी बोर्ड की स्थापना की जाएगी.