उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मिशन 2022: सपा का चुनावी वादा, सत्ता में आने पर पलायन रोकेंगे

समाजवादी पार्टी ने प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियां शुरू कर दी हैं. सपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान का कहना है कि अगर सपा सत्ता में आती है तो पहाड़ से पलायन को रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाएगी.

uttarakhand assembly election 2022
uttarakhand assembly election 2022

By

Published : Oct 22, 2021, 7:05 PM IST

देहरादून:आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में जुटी समाजवादी पार्टी का कहना है कि अगर उनकी पार्टी सपा सत्ता में आती है तो पलायन को रोकने के लिए ठोस कार्य योजना बनाएगी. इसके अलावा देहरादून के चाय बागानों को पुनर्जीवित करने के लिए टी बोर्ड का गठन करेगी. चाय बागानों को कब्जा जमाए बैठे भू माफिया से मुक्त कराएगी.

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार ने पलायन को रोकने के लिए आज तक कोई ठोस कार्य योजना नहीं बनाई है. इस कारण प्रदेश के 1,734 गांव खाली हो गए हैं. उन्होंने कहा कि अगर सपा सत्ता में आती है तो प्रत्येक जिले में मिनी स्टेट की स्थापना करेगी. इसमें स्थानीय उपलब्ध कच्चे माल से उद्योग चलाएगी.

उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने के साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में होटल या रिजॉर्ट बनाने के लिए भूमि उपलब्ध कराएगी. उन्होंने कहा कि देहरादून की खास पहचान चाय बागान विलुप्ति के कगार पर पहुंच गए हैं और बचे हुए चाय बागानों में भूमाफिया कब्जा करके बैठे हैं. ऐसे में चाय बागानों को पुनर्जीवित कर पर्वतीय क्षेत्र में जलवायु का अध्ययन किया जाएगा. नए चाय बागानों को लगाने के साथ ही टी बोर्ड की स्थापना की जाएगी.

सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी अन्य पिछड़े वर्गों की जनसंख्या का सर्वेक्षण कर 27 प्रतिशत आरक्षण की परिधि में लाएगी. उन्होंने कहा कि पर्वतीय जिलों की सभी जातियों मंडल आयोग के जो मानक 1979 में थे, उसके आधार पर एससी और एसटी जातियों को छोड़कर जो भी जातियां उस परिधि में आ जाती है उन सभी जातियों को ओबीसी में शामिल कर प्रदेश और देश की सेवा में 27 फीसदी आरक्षण दिलाने का काम करेगी.

पढ़ें- हरदा के जुबानी 'तीर' हरक के लिए बने आशीर्वाद और फूल, मांगी माफी, बताया बड़ा भाई

डॉ. सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने तीर्थाटन और पर्यटन को अलग करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में पर्यटन की अपार संभावनाएं मौजूद हैं लेकिन तीर्थाटन और पर्यटन करने आए लोगों को जाम की स्थिति से जूझना पड़ता है. इसके लिए जाम की स्थिति से लोगों को निजात दिलाने की दिशा में वैकल्पिक रूटों का सर्वे कर उनका निर्माण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details