उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में सपा दमखम से लड़ेगी आगामी चुनाव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचान ने कहा जल्द तैयार होगा संगठन - समाजवादी पार्टी उत्तराखंड

उत्तराखंड में 2022 के चुनाव में सपा मजबूती से चुनावी समर में उतरने के लिए तैयारी में जुटी है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अधयक्ष ने देवभूमि में पार्टी को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं.

उत्तराखंड में सपा दमखम से लड़ेगी
उत्तराखंड में सपा दमखम से लड़ेगी

By

Published : Mar 13, 2020, 7:22 AM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के साथ-साथ उत्तराखंड में भी समाजवादी पार्टी अपनी राजनीति भूमिका खो चुकी है. हालांकि दोनों राज्यों में पार्टी फिर से अपने आपको मजबूत बनाने में जुटी हुई है. 2022 उत्तराखंड के चुनाव में दोबारा से जिंदा करने के लिए कार्यकर्ता कोशिश कर रहे है. इसके चलते उत्तराखंड में जल्द ही संगठन का गठन किया जाना है और सभी को जोड़ने के लिए अभियान शुरू किया जाएगा, ताकि पार्टी में मजबूती आ सके.

उत्तराखंड में सपा दमखम से लड़ेगी चुनाव.

उत्तराखंड में भाजपा और विपक्षी पार्टी कांग्रेस का ही वजूद रहा है. लेकिन अब शायद समाजवादी पार्टी अपने कार्यकताओ में जोश भरने का काम करेगी ताकि 2022 के चुनाव में मजबूती से लड़ सकें. उत्तराखंड के सपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एस एन सचान ने कहा कि देवभूमि में पार्टी को मजबूत बनाने के प्रयास जारी हैं. यहां संगठन को तैयार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात कर पार्टी को मजबूत करने के लिए योजना बनाई जा रही है.

यह भी पढ़ेंःउत्तराखंडः विश्वविद्यालयों में रिक्त पद जल्द भरे जाएंगे, उच्च शिक्षा मंत्री ने समीक्षा बैठक में दिए निर्देश

सचान की मानें तो उनकी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से वार्ता हुई है और समाजवादी पार्टी का विस्तार पूरे देश में किया जाएगा. उत्तराखंड में भी बहुत ही जल्द संगठन तैयार किया जाएगा. उसके बाद जगह-जगह कार्यक्रम कर 2022 चुनाव की तैयारी में समाजवादी पार्टी जुट जाएगी. साथ ही बहुत जल्द ही हमारा सभी साथियों को जोड़ने का अभियान भी शुरू कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details