उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: एसपी ट्रैफिक ने किया नए पार्किंग स्थल की निरीक्षण, 34 स्थानों को किया चिन्हित

देहरादून में यातायात पुलिस ने शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया है. जिसमें 51 स्थानों में से 34 स्थानों को पार्किंग के लिए उपयुक्त पाया गया.

dehradun
पार्किग के लिए 34 स्थानों को चिह्मित किया

By

Published : Jul 28, 2020, 10:24 PM IST

देहरादून:यातायात पुलिस ने शहर में पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए नई पार्किंग स्थलों को चिन्हित किया गया. जिसके तहत एसपी ट्रैफिक की अध्यक्षता में जिला प्रशासन, नगर निगम और एमडीडीए के साथ मिलकर निरीक्षण किया गया. जिसमें 51 स्थानों में से 34 स्थानो को पार्किंग के लिए उपयुक्त पाया गया.

डीआईजी के निर्देशन में शहर में पार्किंग की समस्या से निजात के मद्देनजर शहर में चिन्हित कर नई पार्किंग के लिए आज एसपी ट्रैफिक ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान शहर क्षेत्र के अंतर्गत चिह्रित किये गये 51 स्थानों में से 34 स्थानों को पार्किंग के लिए उपयुक्त पाया गया. इन 34 स्थलों के पार्किंग के रूप में उपयोग किये जाने के लिए संयुक्त रिपोर्ट तैयार की जाएगी. जिसमें प्रशासन, नगर निगम और एमडीडीए के माध्यम से चिन्हित पार्किंग स्थल का नियमानुसार सर्वे करके पार्किंग बनाने के लिए जल्द कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें:नैनी झील हुआ रिचार्ज, जलस्तर 11 फीट पहुंचने पर खोले गए गेट

एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि शहर में जाम की स्थिति को मुक्त करने के लिए निगम प्रशासन, जिला प्रशासन और एमडीडीए के अधिकारियों के साथ शहर का निरीक्षण किया गया. जिसमें 34 जगहों में जल्द ही पार्किंग बनाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details