उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: SP ट्रैफिक ने निरीक्षण में 49 ब्लैक स्पॉट को किया चिन्हित

देहरादून में डीआईजी ने चिह्नित 49 ब्लैक स्पॉट के सुदृढ़ीकरण और दुर्घटनाओं के कारणों का दोबारा से समीक्षा किए जाने का निर्देश दिया. इसी कड़ी में एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में आईएसबीटी, शिमला बाईपास और विकासनगर मार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया.

dehradun
ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण

By

Published : Jul 9, 2020, 10:37 PM IST

देहरादून:डीआईजी अरुण जोशी ने चिह्नित 49 ब्लैक स्पॉट के सुदृढ़ीकरण और दुर्घटनाओं के कारणों की दोबारा से समीक्षा किए जाने का निर्देश दिया है. ऐसे में विभाग पीडब्ल्यूडी और एसपी ट्रैफिक के नेतृत्व में आईएसबीटी, शिमला बाईपास और विकासनगर मार्ग पर स्थित ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण किया गया.

इस दौरान पटेलनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत शिमला बाईपास चौक, प्रेमनगर थान क्षेत्र के अंतर्गत लॉ कॉलेज के सामने, अमिताभ टैक्सटाइल के सामने, पीर बाबा मोड, कैंट थाना क्षेत्र के अंतर्गत रांगड़वाला चुंगी, विकासनगर थाना क्षेत्र यमुनापुल मोड़, बड़ोवाला, लेहमन पुल, अंबाड़ी मोड़, डाकपत्थर, कुल्हाल से पहले पॉवर हॉउस की कमियां उजागर किया गया.

सहसपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छरबा तिराहा और लांघा रोड़ तिराहा में सड़क सुरक्षा के मद्देनजर रंबल स्ट्रीप, ब्रेकर के दोनों ओर सफेद पट्टी का अभाव, साइनेंज, कैटआई, जेब्रा क्रॉसिंग और रोड़ मार्किंग, स्ट्रीट लाइट, डेलीनेटर, डायरेक्शन बोर्ड, आईलैंड कर्व चेतावनी बोर्ड आदि कमियां उजागर हुई है. कमियों को सही करने के लिए एसपी ट्रैफिक ने संबंधित विभागों के अधिकरियों को जल्द कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए हैं.

पढ़ें:सिटी बस संचालकों की विक्रम और ई-रिक्शा ने बढ़ाई परेशानियां, HC जाने की दी चेतावनी

वहीं, एसपी ट्रैफिक प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि 10 जुलाई को पटेलनगर और नेहरू कॉलोनी, राजपुर, मसूरी क्षेत्र के अंतर्गत निरीक्षण किया जाएगा. साथ ही 11 जुलाई को डोईवाला, ऋषिकेश, रायवाला क्षेत्र के अंतर्गत ब्लैक स्पॉटों का निरीक्षण किया जाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details