देहरादून:उत्तराखंड में समाजवादी पार्टी (सपा) के धामी सरकार के मंत्रिमंडल पर सवाल खड़े किए हैं. सपा का कहना है कि धामी सरकार के मंत्रिमंडल में पिछड़े वर्ग और तराई क्षेत्र की अनदेखी की गई है. इसी को लेकर सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने एक प्रेस वार्ता की.
इस दौरान सपा प्रदेश अध्यक्ष सत्यनारायण सचान ने कहा कि धामी सरकार कि मंत्रिमंडल का गठन हो गया है, लेकिन अगर सरकार ने जनहित के मुद्दों से इधर-उधर जाकर काम किया तो सपा बीजेपी सरकार का विरोध करेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि सपा सरकार के अच्छे कामों की सराहना भी करेगी.
पढ़ें-धामी सरकार के फैसले के बाद फिर से चर्चाओं में यूनिफॉर्म सिविल कोड, जानिए क्या कहते हैं जानकार