देहरादून: भारी हंगामे के बीच आखिरकार राज्यसभा में कृषि से जुड़े हुए तीनों विधेयक पारित हो गए हैं. जिसका विपक्षी पार्टियां जमकर विरोध कर रही है. मंगलवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कृषि विधेयक की प्रतियां जलाकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
सपा ने देहरादून में किया प्रदर्शन. पढ़ें-पिथौरागढ़: गुलदार ने विक्षिप्त युवक को बनाया निवाला, खौफजदा ग्रामीणों
इस दौरान समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान कहा कि केंद्र सरकार का ये कानून किसानों और उपभोक्ता के विरोध में है, जिसका फायदा सिर्फ और सिर्फ कॉरपोरेट घरानों को मिलेगा. उन्होंने केंद्र सरकार से इस कानून को वापस लेने की मांग की है.
इस कानून के आने से उत्तराखंड के किसान तबाह हो जाएंगे. इन कानूनों से महंगाई बढ़ जाएगी. बिल से किसानों की जमीन कॉरपोरेट घरानों के हाथों में चली जाएगी और किसानों मजदूरी करने के लिए बाध्य हो जाएंगे.