उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सपा ने मोदी सरकार के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन, किसानों के धरने को दिया समर्थन - मोदी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

सपा ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

dehradun
सपा का आंदोलन

By

Published : Jan 30, 2021, 3:24 PM IST

देहरादून: दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को देहरादून के लैंसडाउन चौक पर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार का पुतला भी फूंका.

उत्तराखंड में सपा के मुख्य प्रवक्ता सुभाष कुमार ने कहा कि देशभर के किसान अपनी मांगों को लेकर दो महीने से दिल्ली में डटे हुए हैं, लेकिन सरकार उनकी मांगों पर विचार नहीं कर रही है. केंद्र सरकार कान में तेल डाल के बैठी हुई है. गणतंत्र दिवस के दिन सरकार ने साजिश रजकर किसानों के एक गुट का लाल किले पर जाने दिया. ताकि आंदोलन को कुचला जा सकें.

पढ़ें-विकास कार्यों में देरी से गुस्साए सभासद, पालिका की बैठक में हंगामा

सुभाष कुमार के मुताबिक, गाजीपुर बॉर्डर पर बीजेपी विधायक और उनके समर्थक ने किसानों के साथ जिस तरह से अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया है, वह निंदनीय है. यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर पुलिस-प्रशासन ने गाजीपुर बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसान आंदोलन को कुचलने की नियत से उनकी बिजली-पानी की सेवाएं बाधित की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details