उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एसपी देहात ने किया कोतवाली का निरीक्षण, पुलिसकर्मियों के दिए दिशा-निर्देश - Doiwala Kotwali Police

एसपी देहात बुधवार को डोईवाला स्थित कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किए. इस दौरान एसपी ने पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Doiwala Kotwali
एसपी देहात ने किया कोतवाली का निरीक्षण

By

Published : Jan 22, 2020, 9:56 PM IST

Updated : Jan 22, 2020, 11:13 PM IST

डोईवाला: एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी देहात ने कोतवाली के रखे शास्त्रों की जांच, बिल्डिंग और रजिस्टरों की जांच पड़ताल की. साथ ही एसपी ने पुलिसकर्मियों से शस्त्रों के बारे में जानकारी हासिल की. इस मौके पर एसपी देहात ने पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए गए.

एसपी देहात ने किया कोतवाली का निरीक्षण

एसपी देहात परमेंद्र डोभाल ने बताया कि जॉलीग्रांट एयरपोर्ट और वीवीआईपी आवागमन के चलते कोतवाली पुलिस को कड़ी निगरानी करनी होती है. इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों को अलर्ट रहने और कोतवाली के हथियारों को ठीक तरीके से रखने के लिए बताया. उन्होंने कोतवाली की भवन की बिल्डिंग की स्थिति अच्छी न होने के चलते बजट की व्यवस्था कराकर बिल्डिंग का कार्य कराने की बात कही.

ये भी पढ़ें:डोईवाला:सोलर लाइट की बैटरियां चुराने वाले तीन शातिर गिरफ्तार

कोतवाल राकेश गुसाईं ने बताया कि पुलिस अधिकारियों द्वारा अर्धवार्षिक और वार्षिक निरीक्षण सभी पुलिस चौकी और कोतवाली में किया जाता है. इसी के तहत एसपी देहात परमेंद्र डोभाल द्वारा डोईवाला कोतवाली का निरीक्षण किया गया, साथ ही कोतवाली में रखे हथियारों और सभी रजिस्टरों की जांच की गई और उनके द्वारा पुलिसकर्मियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये गए.

Last Updated : Jan 22, 2020, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details