देहरादून: विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी ने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. समाजवादी पार्टी की इस सूची में अखिलेश यादव, किरणमय नंदा, जया बच्चन, राजेंद्र चौधरी, सत्यनारायण सचान, आभा बड़थ्वाल, सुरेश परिहार, हुसैन अहमद, शोएब अहमद, कुलदीप भुल्लर, तेजेंद्र सिंह विर्क, राकेश पाठक, अनिल कुमार, एसके राय और सुभाष पंवार शामिल हैं.
वहीं, 22 जनवरी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (Uttarakhand chunav) 2022 के लिए समाजवादी पार्टी (samajwadi party candidate list) ने सूची जारी कर दी थी. समाजवादी पार्टी ने इस सूची में 30 उम्मीदवारों की घोषणा की है.