देहरादून: ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को भी संक्रमण से बचाने के लिए एसपी सिटी श्वेता चौबे ने पीएसी व आईआरबी बल के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सावधानी के संबंध में कर्मचारियों में जागरूकता उत्पन्न करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वहीं, बैठक के दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा की सभी अपने-अपने कैंपों में स्वयं अपने सामान को नियमित रूप से सैनिटाइज और कैंपों में नियमित रूप से साफ- सफाई रखने के निर्देश दिए. वहीं शिफ्ट चेंज के दौरान पुलिस की गैदरिंग से बचने के लिए कहा.
पढ़े-क्या मौत की भविष्यवाणी का हिस्सा थी सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या