देहरादून:समाजवादी पार्टी ने प्रदेश कार्यालय में एक बैठक आयोजित की. बैठक में ग्लेशियर टूटने से मारे गए लोगों के प्रति संवेदना प्रकट की गई. इस दौरान सभी ने एक स्वर में केंद्र और राज्य सरकार से मृतक आश्रितों को पचास-पचास लाख रुपए दिए जाने की मांग की. इस दौरान सपा पदाधिकारियों ने अनेकों बार आपदा झेल चुके उत्तराखंड में कोई स्थाई नीति बनाने की भी मांग की है.
बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा कि प्रदेश में प्राकृतिक आपदाएं आती रहती हैं. ऐसे में सरकार को कोई स्थाई नीति बनाते हुए एक विशेष पैकेज उत्तराखंड को देना चाहिए. डॉक्टर सचान का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस दिशा में अभी तक कोई पहल नहीं की है. जबकि प्रदेश इससे पूर्व भी कई आपदाएं झेल चुका है.
इसके साथ ही डॉक्टर सचान ने बताया कि 7 मार्च को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक उधम सिंह नगर के किच्छा में होने जा रही है. इसमें प्रदेश संगठन प्रभारी राजेंद्र चौधरी और समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भी भाग लेंगे.