ऋषिकेश: पर्यटकों के आगमन पर शहर में लगने वाले जाम से लोगों को आए दिन दो चार होना पड़ता है. इस समस्या से निपटने के लिए एसपी देहात कमलेश उपाध्याय ने कमर कस ली है. उन्होंने एसडीएम और नगर निगम के साथ संयुक्त टीम का गठन कर जल्द ही अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का दावा किया है. यही नहीं जिन जगहों पर बाटल नेक हैं, उन स्थानों पर पुलिस की अतिरिक्त तैनाती कर जाम की समस्या से निजात दिलाने की बात भी कही है.
बता दें कि एसपी देहात कमलेश उपाध्याय 9Rishikesh SP Dehat Kamlesh Upadhyay) ने ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुनी की रेती से लेकर नेपाली फार्म तक स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान जगह-जगह बाटल नेक और अतिक्रमण की वजह से जाम लगने की समस्या सामने आई. स्थानीय लोगों के सड़कों के किनारे खड़े होने वाले आड़े तिरछे वाहन जाम की वजह दिखाई दिए. एसपी देहात ने कोतवाली में पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर ट्रैफिक जाम के संबंध में फीडबैक भी लिया.