देहारदून: लॉकडाउन-3 के दौरान राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओें की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. जिसके बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के संग बैठक की. बैठक में कहा कि दुकान खोलने से लोगों की तदाद बढ़ेगी. इसके दौरान कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरुक करने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाने की बात कही है.
देहरादून एसपी सिटी ने कहा कि आढ़त बाजार में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए बड़े वाहनों के लिए सुबह साढ़े नौ बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है. उसके बाद बडे़ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बड़े वाहनों के लिए मुख्य मार्ग पर केवल एक लेन में ही वाहन खड़े किए जाएंगे. साथ ही लोगों से अपील की है कि मुख्य बाजारों में खरीददारी के लिए साढ़े नौ बजे के के बाद घरों से निकले.