उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लॉकडाउनः देहरादून एसपी सिटी ने व्यापरियों के साथ बनाई प्लानिंग, सोशल डिस्टेंसिंग पर फोकस - covid 19

देहरादून एसपी सिटी श्वेता चौबे ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरुक करने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाने की बात कही है.

dehradun
देहारादून पुलिस

By

Published : May 6, 2020, 10:48 PM IST

Updated : May 26, 2020, 6:57 PM IST

देहारदून: लॉकडाउन-3 के दौरान राज्य सरकार ने आवश्यक वस्तुओें की दुकानों के अलावा अन्य दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. जिसके बाद एसपी सिटी श्वेता चौबे ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के संग बैठक की. बैठक में कहा कि दुकान खोलने से लोगों की तदाद बढ़ेगी. इसके दौरान कोविड-19 को लेकर लोगों को जागरुक करने और सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करवाने की बात कही है.

देहरादून एसपी सिटी ने कहा कि आढ़त बाजार में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई के लिए बड़े वाहनों के लिए सुबह साढ़े नौ बजे तक की समय सीमा निर्धारित की गई है. उसके बाद बडे़ वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. बड़े वाहनों के लिए मुख्य मार्ग पर केवल एक लेन में ही वाहन खड़े किए जाएंगे. साथ ही लोगों से अपील की है कि मुख्य बाजारों में खरीददारी के लिए साढ़े नौ बजे के के बाद घरों से निकले.

पढ़ें: गंगोत्री धाम में बर्फबारी से नजारा हुआ खूबसूरत, मई में पड़ रही जनवरी वाली ठंड

लॉकडाउन में छूट देने के बाद एक निश्चित समय में केवल दोपहिया वाहन ही दर्शनी गेट से प्रवेश कर सकेंगे और पीपल मंडी से ही बाहर जाएंगे. इस दौरान मुख्य बाजार में भी वन-वे की व्यवस्था लागू रहेगी.

वहीं, एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान छूट देने पर बाजारों में अत्यधिक भीड़ हो सकती है. जिसके चलते आज व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर बाजार में कम भीड़ हो , इसके लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : May 26, 2020, 6:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details