देहरादून:कोरोना से लड़ाई में समाज का हर वर्ग अपना योगदान दे रहा है. ऐसे ही इस लड़ाई में अपना योगदान दे रही एसपी सिटी श्वेता चौबे को कोरोना वॉरियर ऑफ द डे चुना गया है. एसपी सिटी लगातार लॉकडाउन का पालन करा रही हैं. साथ ही जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए राशन और खाने की किट भी मुहैया कर रही हैं.
एसपी सिटी श्वेता चौबे चुनीं गईं कोरोना वॉरियर ऑफ द डे जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस विभाग से एसपी सिटी श्वेता चौबे को लोगों की मदद करने के लिए कोरोना वारियर ऑफ द डे चुना गया है. साथ ही उन्होंने बताया कि सिविल सोसाइटी से अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को लगातार राशन मुहैया कराने के लिए और बैंक ऑफ बड़ौदा को मुख्यमंत्री राहत कोष में सबसे ज्यादा धनराशि दान करने के लिए कोरोना वारियर ऑफ द डे चुना गया है .
यह भी पढे़ं-ये हैं आज फल और सब्जियों के दाम
लॉकडाउन के दौरान जनपद पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत कुल 6320 व्यक्तियों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए हैं, जिसका विवरण कुछ इस प्रकार है:
इन थानों में इतने लोगों को बांटा गया राहत सामग्री
- थाना पटेलनगर में 1100
- दीपनगर में 1000
- चकशाहनगर में 900
- इन्दिरा नगर चौकी में 200
- धारा चैकी में 685
- थाना नेहरू कालोनी में 300
- नगर निगम में 250
- चौकी पटेलनगर में 300
- चन्द्रबनी में 110
- चैयला में 90
- गौतमकुण्ड में 50
- ट्रांस्पोर्टनगर में 200
- आईटी पार्क में 40
- चमन विहार में 40
- कारगी काली मंदिर में 135
- बंजारावाला में 110
- बाईपास चौकी में 150
- कावंली में 100
- नवादा में 55
- आईएसबीटी चैकी में 200
- नत्थनपुर में 200
- घंटाघर में 40
- किशननगर में 10
- करनपुर में 10
- कौलागढ़ में 4