उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ों की रानी को जाम से मुक्ति दिलाएगा 'रेडियो', पुलिस ने बनाया ये खास प्लान - पार्किंग व्यवस्था

पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर देखने में आता है कि देहरादून और मसूरी के बीच जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं मसूरी में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने की कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

Mussoorie

By

Published : May 15, 2019, 11:30 PM IST

मसूरी: आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए बुधवार को देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मसूरी में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर लोगों के साथ बातचीत की.

पढ़ें- होटल में जन्मदिन मनाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका की हुई मौत, खून से लथपथ पड़ा मिला शव

पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर देखने में आता है कि देहरादून और मसूरी के बीच जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं मसूरी में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने की कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बैठक में स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई सुझाव दिए. जिसमें मुख्यतः ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ पार्किंग व्यवस्था को लेकर थे.

एसपी सिटी श्वेता चौबे के साथ खास बातचीत.

बैठक में पर्यटकों को रेडियो एफएम के माध्यम से मसूरी के ट्रैफिक के बारे में जानकारी देने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. ताकि पर्यटकों को मसूरी के ट्रैफिक की पूरी जानकारी मिल सके और उन्हें जाम के झाम से दो चार न होना पड़े.

पढ़ें- घर से नाइट ड्यूटी के लिए निकला अधेड़, सड़क किनारे मिला शव

इस दौरान एसपी सिटी श्वेता चौबे ने बताया कि आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए मसूरी में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मसूरी में बड़े वाहनों खासकर बसों से मसूरी आने-जाने का समय निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details