मसूरी: आगामी पर्यटन सीजन को देखते हुए बुधवार को देहरादून की एसपी सिटी श्वेता चौबे ने मसूरी में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने यातायात व्यवस्था समेत अन्य मुद्दों पर लोगों के साथ बातचीत की.
पढ़ें- होटल में जन्मदिन मनाने पहुंचा प्रेमी जोड़ा, प्रेमिका की हुई मौत, खून से लथपथ पड़ा मिला शव
पर्यटन सीजन के दौरान अक्सर देखने में आता है कि देहरादून और मसूरी के बीच जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रहती है. वहीं मसूरी में पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था न होने की कारण पर्यटकों के साथ स्थानीय लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. बैठक में स्थानीय लोगों ने पुलिस को कई सुझाव दिए. जिसमें मुख्यतः ट्रैफिक को डायवर्ट करने के साथ पार्किंग व्यवस्था को लेकर थे.