उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सतपाल के दुबई दौरे पर सपा का हमला, 'प्रदेश कर्ज में डूब रहा, मंत्री विदेश में मौज कर रहे हैं' - Chardham Yatra Season in Uttarakhand

जहां एक ओर प्रदेश में चारधाम यात्रा सीजन चल रहा है. वहीं, प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज दुबई दौरे पर हैं, जिसको लेकर सपा ने निशाना साधा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा प्रदेश कर्ज में डूब रहा, मंत्री विदेश में मौज कर रहे हैं.

SP attack on Satpal Maharaj Dubai tour
सतपाल के दुबई दौरे पर सपा का हमला

By

Published : May 10, 2022, 7:49 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सीजन चल रहा है. वहीं, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज इन दिनों दुबई दौरे पर हैं, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी ने निशाना साधा है. सपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा मंत्री राज्य के प्रति कितने संजीदा हैं ? अब स्थिति यह हो गई है कि प्रदेश में कुछ भी होता रहे, लेकिन मंत्रियों को राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है.

डॉ. सत्यनारायण सचान ने कहा आजकल प्रदेश में पर्यटन और तीर्थाटन का सीजन चल रहा है. ऐसे में चारधाम यात्रा को देखते हुए कंट्रोल रूम स्थापित किया जाना चाहिए था, लेकिन अभी तक सरकार यात्रियों की सुविधाओं को लेकर एक कंट्रोल रूम तक स्थापित नहीं कर पाई है.

सतपाल के दुबई दौरे पर सपा का हमला.

ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा में पहुंचे 2 लाख से ज्यादा श्रद्धालु, चारों धामों में बढ़ाई यात्रियों की संख्या

डॉ. सचान ने कहा प्रदेश में किस तरह से पलायन रुकेगा और किस तरह से विकास होगा, उसको लेकर हम पर्यटन को उद्योग का दर्जा कैसे दे सकते हैं. इस पर विचार किया जाना चाहिए, लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई सरोकार नहीं है. प्रदेश लगातार कर्ज में डूबता जा रहा है और उनके मंत्री विदेशों में मौज कर रहे हैं.

बता दें कि पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज चार दिवसीय अरेबियन ट्रैवल मार्केट का शुभारंभ करने के लिए दुबई गए हुए हैं. ऐसे में उनके दौरे को लेकर विपक्ष सरकार पर सवाल उठा रहा है. सचान का कहना है कि एक तरफ प्रदेश में तीर्थाटन और पर्यटन ने गति पकड़ी है. वहीं, दूसरी ओर सरकार के मंत्री इस घड़ी में यहां रहने की जगह विदेशों में मौज कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details